Etawah News: मामूली कहासुनी में खूनी संघर्ष, भाई-भतीजों ने मिलकर कर दी भूरे सिंह की हत्या
UP News | इटावा के बलभद्रपुर में मामूली विवाद के बाद खूनी संघर्ष में 48 वर्षीय भूरे सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई अंग्रेज सिंह और उसके दो बेटों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शिवम और प्रिंस भी गिरफ्तार हुए। मारपीट में कई लोग घायल हुए थे जिसके बाद मामले की धारा को भी संशोधित किया गया।

जागरण संवाददाता, इटावा। थाना क्षेत्र के ग्राम बलभद्रपुर में बुधवार शाम मामूली कहासुनी के बाद हुए खूनी संघर्ष में 48 वर्षीय भूरे सिंह की मौत के मामले में पुलिस ने मृतक के छोटे भाई अंग्रेज सिंह व उसके दो बेटों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि हत्या के नामजद अभियुक्तों में से अंग्रेज सिंह व उसका बेटा शिवम को टीम के साथ विश्वविद्यालय के इमरजेंसी ट्रामा सेंटर से गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरे बेटे प्रिंस को हवेली गांव से पकड़ा गया। तीनों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
भूरे सिंह की पुत्रवधू गुड्डी देवी पत्नी अमलेश की तहरीर पर बुधवार रात अंग्रेज सिंह, शिवम, प्रिंस, लालू प्रसाद व विमलेश के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 112 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। गुरुवार को इलाज के दौरान भूरे सिंह की मौत हो जाने पर मुकदमे की धारा बढ़ाकर की धारा 109 में संशोधित कर दी गई।
भूरे सिंह व अंग्रेज सिंह सगे भाई हैं। बुधवार शाम अंग्रेज का बेटा शिवम, भूरे सिंह के बेटे दुर्वेश से किसी बात पर उलझ पड़ा था। मामूली कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में लाठी-डंडों और कुल्हाड़ियों से हमला हो गया। इस मारपीट में भूरे सिंह, उनका बेटा अमलेश, बहू गुड्डी देवी व दुर्वेश समेत छह लोग घायल हो गए थे। गंभीर रूप से घायल भूरे सिंह की इलाज के दौरान गुरुवार दोपहर मृत्यु हो गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।