Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इटावा महोत्सव में वैरायटी शो बालक में छात्रों की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोहा, दर्शक झूम उठे

    Updated: Sun, 21 Dec 2025 06:46 PM (IST)

    इटावा महोत्सव में वैरायटी शो का आयोजन किया गया, जिसमें 60 से अधिक विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मोहित ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, इटावा। महोत्सव पंडाल में आयोजित वैरायटी शो बालक में 60 से अधिक विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया।

    मंच पर छात्रों ने प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि जिलापूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। उन्होंने कहा कि वैरायटी शो बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने का एक बेहतर माध्यम है, महोत्सव पंडाल एक शानदार मंच है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतियोगिता के प्राथमिक वर्ग सी-1 में अरिस्टोटल वर्ड स्कूल प्रथम, एमनीव विजन स्कूल द्वितीय, सी-2 में सुदिति ग्लोबल एकेडमी प्रथम, कृष्णा एकेडमी द्वितीय, सेविन हिल्स एवं एचएन इंटर कालेज तृतीय स्थान पर रहे। सी-3 में श्रेष्ठ चतुर्वेदी प्रथम, वंश शुक्ला द्वितीय, विलक्षण दुबे तृतीय, जूनियर वर्ग सी-2 में चित्रगुप्त इंटर कालेज प्रथम, लीडर्स स्कूल द्वितीय व कृष्णा एकेडमी एवं राजकीय आश्रम पद्यति कांधनी तृतीय स्थान पर रहे, सी-3 में निखिल तिवारी प्रथम, नितिन द्वितीय, सी-4 में हर्षित राठौर प्रथम, सीनियर वर्ग सी-1 में सेविन हिल्स प्रथम, इस्लामिया कालेज द्वितीय और नारायण कालेज तृतीय, सी-2 में पानकुंवर इंटर नेशनल प्रथम, अर्चना मेमोरियल द्वितीय और राजकीय आश्रम पद्यति तृतीय, सी-3 में देवांश चतुर्वेदी प्रथम, ईशान द्वितीय, ऋषि गुप्ता तृतीय, सी-4 में गौरव कुमार प्रथम केकेडीसी, अमन प्रथम आश्रम पद्यति रहे। निर्णायक की भूमिका डा. नमिता तिवारी, ब्रजानन्द शर्मा व सतीश कुमार ने निभाई।

    विशिष्ट अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक डा. मुकेश यादव, प्रधानाचार्य परिषद के महामंत्री संजय शर्मा, कर्मक्षेत्र महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. महेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य इस्लामिया इंटर कालेज गुफरान अहमद, डा. शिवराज सिंह यादव, पवन प्रताप, मंजू भदौरिया, डा. धर्मेन्द्र शर्मा, पीके पांडेय, आलोक राज वाजपेयी, प्रमिला पाठक, डा. निर्मल वाजपेयी, प्रमोद राठौर आदि उपस्थित रहे। संयोजक प्रधानाचार्य चित्रगुप्त इंटर कालेज डा. उमेश यादव एवं सह संयोजक प्रशांत दीक्षित ने अतिथियों का स्वागत सम्मान किया। संचालन इंद्र नारायण पांडेय व चेतन जैन ने किया।