Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इटावा में हत्या के मामले में सजायाफ्ता कैदी की बीमारी से मौत, 2016 से जेल में था

    Updated: Sun, 14 Dec 2025 07:30 PM (IST)

    इटावा के केंद्रीय कारागार महोला में हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कन्नौज निवासी 70 वर्षीय वृद्ध कैदी प्रेमचन्द्र उर्फ नेकसे की इलाज ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, इटावा। केंद्रीय कारागार महोला में हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कन्नौज निवासी 70 वर्षीय वृद्ध कैदी प्रेमचन्द्र उर्फ नेकसे पुत्र लक्ष्मन शाक्य की रविवार को इलाज दौरान मौत हो गई। उनका इलाज आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में चल रहा था। वह हत्या सहित गंभीर धाराओं में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    केंद्रीय कारागार महोला इटावा के जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला ने बताया कि 2016 में दर्ज हत्या, हत्या में दोष सिद्ध होने के बाद वह 3 सिंतबर 20्र23 को इटावा केंद्रीय कारागार महोला लाए गए थे। उन्होंने बताया कि सजायाफ्ता कैदी प्रेमचन्द्र उर्फ नेकसे पर 42/2016 धारा 302, 506 आईपीसी व 3(2) वी एससी/एसटी एक्ट थाना सौरिख जनपद कन्नौज के मामले में दोषसिद्ध होने पर माननीय स्पेशल जज एससी/एसटी एक्ट कन्नौज द्वारा 7 फरवरी 2020 को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया गया था।

    लंबी सजा के कारण उसे जिला कारागार कन्नौज से 3 सितंबर 2023 को केंद्रीय कारागार इटावा स्थानांतरित किया गया था। 7 दिसंबर 2025 को उसकी तबीयत बिगड़ने पर जांच व उपचार के लिए यूपीयूएमएस सैफई इटावा भेजा गया था, जहां वह भर्ती होकर उपचार प्राप्त कर रहा था। रविवार 14 दिसंबर 2025 को सुबह 11.49 बजे उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

    मृत्यु की सूचना पर तहसीलदार सैफई द्वारा पंचनामा भरकर आवश्यक कार्रवाई की गई। वहीं थाना हाजा से उपनिरीक्षक मोहन सिंह को पंचायतनामा की कार्रवाई हेतु नामित किया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।