Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेरहम शिक्षक, पानी के लिए छुट्टी मांगी तो छात्र को दी तालिबानी सजा, बेहोश होकर गिरा तब छोड़ा

    By gaurav dudeja Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Wed, 30 Jul 2025 08:03 PM (IST)

    इटावा के एक प्राथमिक स्कूल के बच्चे को ऐसी तालिबानी सजा दी गई जिसको देख आपकी भी रूह कांप जाएगी और आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या कोई शिक्षक इतनी दर्दनाक सजा भी दे सकता है। उसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने पानी के लिए शिक्षक से आज्ञा मांगी थी।

    Hero Image
    प्राथमिक स्कूल में शिक्षक ने बेरहमी से छात्र को पीटा।

    जागरण संवाददाता, इटावा। इटावा में बच्चे को शिक्षक ने गुस्से में इतना पीटा की वह बेहोश हो गया। शिक्षक ने न सिर्फ उसे मुर्गा बनाया बल्कि उसको जबरन बीड़ी का छिलका खिलाया। इससे भी उसकी गुस्सा शांत नहीं हुई तो तंबाकू भी खिलाया। वह रोता रहा,चिल्लाता रहा। इस प्रताड़ना से वह बेहोश होकर गिर गया। शिक्षक के तालिबान सजा के अन्य छात्र गवाह बने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विकास खंड ताखा के प्राथमिक विद्यालय नगला गंगे में तैनात प्रधानाध्यापक सुनील कुमार से बुधवार को पानी पीने के लिए छात्र ने छुट्टी मांगी तो वे तालिबानी की सजा देने पर उतर आए। उन्होंने छात्र को मुर्गा बना दिया और उसके मुंह में बीड़ी का छिलका व तंबाकू जबरन डाल दिया जिससे वह बेहोश हो गया। उन्होंने दिन भर में चार बच्चों की पिटाई भी कर दी।

    शाम को ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस पहुंची तो उन्होंने पुलिस से भी हेकड़ी दिखाई। सुनील कुमार बिना अनुमति के पिछले कई दिनों से विद्यालय के एक कमरे में ही रह रहे हैं।