इटावा को मिली सैनिक स्कूल की सौगात
जागरण संवाददाता इटावा इटावा को नए सैनिक स्कूल की सौगात मिली है। केंद्र सरकार के रक्षा

जागरण संवाददाता, इटावा : इटावा को नए सैनिक स्कूल की सौगात मिली है। केंद्र सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा गैर सरकारी संगठनों, निजी स्कूलों व राज्य सरकारों के साथ साझेदारी में 21 नए स्कूलों की स्थापना पूरे देश में की जा रही है। पार्टनरशिप मोड के तहत 100 नए स्कूल खोले जाने के क्रम में देश में चयनित 21 स्कूलों में से इटावा जनपद की संस्था विकास लोक सेवा समिति का चयन सैनिक स्कूल इटावा के संचालन के लिए हुआ है। इसकी शुरुआत दो मई से इटावा-फर्रुखाबाद मार्ग पर दतावली के पास होगी।
यह जानकारी देते हुए पत्रकारों को समिति के सचिव अतिवीर सिंह यादव ने बताया कि इसमें जिलाधिकारी श्रुति सिंह का बड़ा योगदान है। रक्षा मंत्रालय की टीम ने उनके स्कूल का सर्वे किया था और पूरे प्रदेश में उन्हीं का स्कूल सैनिक स्कूल के रूप में चयनित हुआ है।
---------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का है विजन
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 100 नए स्कूलों की स्थापना के विजन का उद्देश्य छात्रों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। उन्हें सशस्त्र बलों में शामिल होने सहित करियर के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है। यह निजी क्षेत्र को आज के युवाओं को कल के जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए परिष्कृत करने के द्वारा राष्ट्र निर्माण की दिशा में सरकार के साथ मिलकर काम करने का अवसर भी प्रदान करता है।
-------
कक्षा छह से होंगे प्रवेश
उन्होंने बताया कि नए सैनिक स्कूलों में सम्बद्ध बोर्ड पाठ्यक्रम के अलावा सैनिक स्कूल के पैटर्न के छात्रों को अकादमिक प्लस पाठ्यक्रम की शिक्षा भी प्रदान करेंगे। कक्षा छह में प्रवेश 40 प्रतिशत उन उम्मीदवारों का होगा जिन्होंने ई काउंसिलिग के माध्यम से एनटीए द्वारा आयोजित अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है। 60 प्रतिशत तक प्रवेश उसी स्कूल में नामांकित और नए सैनिक स्कूलों के इस वर्टिकल के तहत योग्यता परीक्षा के माध्यम से प्रवेश लेने के इच्छुक छात्रों का होगा।
उन्होंने बताया कि उनका दायित्व है कि वे अपने क्षेत्र का विकास करें। शिक्षा और साक्षरता में अंतर स्थापित करें। इटावा को मिली सौगात हमारे लिए गौरव है।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष विकास यादव, सदस्य सलिल यादव, कवि कुमार मनोज, प्रधानाचार्य पंकज शर्मा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोज श्रीवास्तव मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।