Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Etawah Bus Accident: प्रयागराज से लौट रही बस ट्रक से टकराई, दो श्रद्धालुओं की मौत

    Etawah Bus Accident इटावा में प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस हादसे का शिकार हो गई। आगरा-कानपुर हाईवे पर बाईपास पर बस एक ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्रेन बुलवाकर मौके से बस को हटाया जा रहा है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Mon, 10 Feb 2025 08:37 AM (IST)
    Hero Image
    कुंभ से लौट रही बस ट्रक से टकराई, दो की मौत

    जागरण संवाददाता, इटावा। प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस आगरा-कानपुर हाईवे पर बाईपास पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि 21 लोग घायल बताए गए हैं। बस के ड्राइवर को नींद का के झोंका आ जाने के कारण पीछे से ट्रक में जा घुसी। घायल श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रद्धालु प्रयागराज से स्नान करके नोएडा जा रहे थे। हादसा सुबह छह बजे के बाद हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। क्रेन बुलवाकर मौके से बस को हटाया जा रहा है। मृतकों में 55 वर्षीय महिला मीरा पता अज्ञात व 35 वर्षीय नीलू पत्नी मनोज निवासी 128 जेपी हॉस्पिटल नोएडा हैं।

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।