Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Etawah Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, कार व बस की टक्कर से छह लोगों की मौत; 45 घायल

    Updated: Sun, 04 Aug 2024 07:21 AM (IST)

    Agra Lucknow Expressway accident उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा (Etawah Accident) हो गया। किमी संख्या 129 पर कार के चालक को झपकी आ जाने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में चली गई और लखनऊ से आ रही स्लीपर बस से टकरा गई। जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। वहीं 45 यात्री घायल हुए हैं।

    Hero Image
    आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए हादसा के बाद बचाव कार्य करते जवान

    जागरण संवाददाता, इटावा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra Lucknow Expressway Accident) पर किमी संख्या 129 पर कार के चालक को नींद का झोंका आ जाने के कारण कार अनियंत्रित होकर अपनी लेन बदलकर दूसरी लेन में चली गई और लखनऊ से आ रही बस से जा टकराई। स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें छह लोगों की मौत हो गई जबकि 46 यात्री घायल हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायलों को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में भर्ती कराया गया। यह हादसा रात्रि एक बजे के आसपास हुआ है। सूचना मिलने पर एसएसपी संजय कुमार वर्मा, एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। 

    तीन बस यात्रियों की मौत

    मरने वालों में कार के तीन यात्री व बस के तीन यात्री शामिल हैं इनमें कार के यात्री प्रद्युम्न पुत्र अरविंद सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी ठिटोली तालग्राम कन्नौज, मोनू उम्र 25 वर्ष पुत्र ब्रजेश प्रताप सिंह निवासी गदहिया ऊसर तालग्राम कन्नौज, मोनू की मां चंदा उम्र 50 वर्ष, बस में सवार ओम प्रकाश उम्र 50 वर्ष पुत्र अशरफी निवासी भरसरीया खीरी, जिला लखीमपुर खीरी, राजू साह निवासी जायस अमेठी व एक अज्ञात की मौत हो गई।

    मृतकों की लिस्ट

    मृतक का नाम उम्र निवास स्थान
    प्रद्युम्न 24 वर्ष ठिटोली तालग्राम, कन्नौज
    मोनू 24 वर्ष गदहिया ऊसर तालग्राम, कन्नौज
    चंदा  50 वर्ष गदहिया ऊसर तालग्राम, कन्नौज
    ओम प्रकाश 50 वर्ष भरसरीया खीरी, लखीमपुर खीरी
    राजू साह ज्ञात नहीं जायस , अमेठी
    अज्ञात - -

    एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि कार में सवार तीन घायल मधुवन, मोहित व लाला सहित बस के 42 मामूली रूप से घायल बस यात्रियों को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में भर्ती कराया गया है। कुछ यात्री दूसरे वाहनों से वापस भी चले गए। उन्हें वाहन मुहैया कराए गए हैं।

    इसे भी पढ़ें: रायबरेली हादसा: अनियंत्रित होकर तालाब में पलटी स्कूली मैजिक, चीख-पुकार सुन दौड़े ग्रामीण; छात्रा घायल