इस गांव में बिजली विभाग की विजिलेंस टीम सुबह-सुबह पहुंची, नजारा देख उड़ गए होश; फिर खूब हुआ हंगामा
बरालोकपुर कस्बे में विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने सुबह छापेमारी की जिससे हड़कंप मच गया। जेई आलोक कुमार के नेतृत्व में टीम ने दुकानों और मकानों की जाँच की और बिजली चोरी करते दो लोगों को पकड़ा। एक मीटर बायपास से और दूसरा केबल से कटिया डालकर चोरी कर रहा था। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि विभाग उन गांवों में चेकिंग नहीं करता जहाँ बिजली चोरी होती है।
जागरण संवाददाता, इटावा। कस्बा बरालोकपुर में शुक्रवार की सुबह विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम के छापेमारी करने से हड़कंप मच गया। सुबह जैसे ही व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान खोले, तभी करीब 8 बजे के समय विद्युत विभाग के विजिलेंस विभाग में जेई आलोक कुमार, दरोगा भगवान सिंह, चार पुलिस कर्मियों की टीम देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया, लोग सुबह सो कर उठे ही थे और बिजली विभाग का छापा पड़ गया। जानकारी मिलते ही व्यापारी भी एकत्रित हो गए।
जेई आलोक कुमार ने बताया करीब एक दर्जन से अधिक दुकानों व मकानों को चेक किया गया है। दो लोगों को चोरी करते पकड़ा है जिसमें एक मीटर बायपास से चोरी कर रहे थे, तो दूसरी अपनी केवल से अतिरिक्त दूसरे की केबल से कटिया डालकर चोरी करते पाए गए।
दोनों लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। टीम ने दुकानों व घरों के अंदर घुसकर एसी व घर में बिजली का कितना लोड है चेक किया। करीब दो घंटे की जबरदस्त चेकिंग होने से पूरे कस्बा में सुबह-सुबह हंगामा कट गया।
व्यापारियों ने बताया कि बरालोकपुर में व्यापारी व ग्रामीण समय पर बिजली का बिल देते है 90 प्रतिशत से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं के बिल जमा हैं। आरोप लगाया कि बिजली विभाग उन गांवों में कोई चेकिंग नहीं करता जहां बिजली चोरी हो रही है। जेई आलोक कुमार ने बताया दो लोगों को चोरी करते पकड़ा गया है जिनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।