Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: बिजली चोरी के खिलाफ विभाग का ताबड़तोड़ एक्शन जारी, 68 बकाएदारों के काटे कनेक्शन; दो को पकड़ा

    Updated: Mon, 16 Sep 2024 03:18 PM (IST)

    UP Electricity बिजली विभाग ने बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान 64 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए जबकि 17 उपभोक्ताओं ने तत्काल 2 लाख से अधिक बकाया बिल जमा किया। अभियान के दौरान 18 उपभोक्ताओं की केबल को बाहर किया गया जबकि 2 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पकड़ा गया। टीम में सुशील मनपाल अजय मनोज हरिओम विनय विवेक राजकुमार आदि मौजूद रहे।

    Hero Image
    अभियान के दौरान 68 बकायादारों के काटे कनेक्शन, दो को बिजली चोरी करते पकड़ा

    जागरण संवाददाता, इटावा। बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता प्रथम हनुमान प्रसाद मिश्रा के निर्देशन में उपखंड अधिकारी तृतीय ने अवर अभियंता जितेंद्र राणा व अपनी टीम के साथ बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान चलाया।

    अभियान के दौरान बिल जमा न करने वाले 64 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए, जबकि 17 उपभोक्ताओं द्वारा तत्काल 2 लाख से अधिक बकाया बिल जमा किया गया।

    वहीं अभियान के दौरान 18 उपभोक्ताओं की केबल को बाहर किया गया, जबकि 2 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पकड़ा गया, जिनके खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। टीम में सुशील, मनपाल, अजय, मनोज, हरिओम, विनय, विवेक, राजकुमार आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगस्त से 15 सितंबर तक 270 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा

    इटावा: अगस्त 2024 से 15 सितंबर तक बिजली विभाग के द्वारा कुल 270 लोगों को बिजली चोरी करते पाया गया है। जिनके खिलाफ विभाग के द्वारा कार्रवाई की गई है। इन लोगों के द्वारा कटिया डालकर, मीटर में छेड़छाड़ कर व मीटर से पहले केबल में कट लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी।

    जहां अगस्त से पहले लाइन लास 40 प्रतिशत से अधिक था, तो वहीं अब 35 प्रतिशत से कम कर लिया गया है। विभाग के द्वारा करीब 1600 से अधिक उपभोक्ताओं का लोड भी बढ़ाया गया है।

    बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लाइनलास को 15 प्रतिशत पर लाने के लिए विभाग प्रयासरत है ओर जिसके लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही जोकि निरंतर जारी रहेगी।

    इसे भी पढ़ें: माफिया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक या जहर से हुई थी मौत? अब मजिस्ट्रियल जांच रिपोर्ट में सामने आया सच