Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    582 बीडीसी में से चुने जाएंगे आठ ब्लाक प्रमुख

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 06 Jul 2021 06:41 PM (IST)

    हेम कुमार शर्मा इटावा ब्लाक प्रमुख चुनाव की घोषणा होते ही जनपद के आठ ब्लाक क्षेत्र चुनावी ...और पढ़ें

    Hero Image
    582 बीडीसी में से चुने जाएंगे आठ ब्लाक प्रमुख

    हेम कुमार शर्मा, इटावा

    ब्लाक प्रमुख चुनाव की घोषणा होते ही जनपद के आठ ब्लाक क्षेत्र चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। आठ ब्लाक में 582 बीडीसी में से आठ ब्लाक प्रमुख चुने जाएंगे। इनमें से अधिकतर बीडीसी संभावित प्रत्याशियों के पाले में हैं। सपा के अलावा अभी तक किसी भी दल ने इस पद के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। भाजपा ने सभी ब्लाक से अपने उम्मीदवार लड़ाने का फैसला कर लिया है लेकिन प्रत्याशियों के चयन के लिए अभी मंथन चल रहा है। प्रसपा ने भी अभी तक अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं लेकिन तीन ब्लाक में उनकी उपस्थिति अवश्य रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनपद के आठ ब्लाक में सबसे ज्यादा 106 बीडीसी यानी क्षेत्र पंचायत सदस्य महेवा में है, इसके बाद भरथना में 83, बसरेहर में 82, जसवंतनगर में 80, बढ़पुरा में 74, ताखा में 60, सैफई में 53 तथा सबसे कम चकरनगर में 44 हैं। बढ़पुरा में सपा और भाजपा के मध्य जबरदस्त घमासान होगा इसकी झलक बीते गुरुवार को न्यायालय के मुख्यद्वार पर देखने को मिली थी जब एक बीडीसी को लेकर दोनों दलों के नेताओं में अशोभनीय भाषा में वाद-विवाद के साथ मारपीट तक हो गई थी। इस बार सैफई ब्लाक प्रमुख का भी चुनाव निर्विरोध होना मुश्किल दिखाई दे रहा है, भाजपा अपना प्रत्याशी मैदान में उतारेगी जबकि अभी तक सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के इस ब्लाक में निर्विरोध ब्लाक प्रमुख चुने जाते रहे थे।

    प्रसपा ने अभी तक भले ही उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है लेकिन प्रमुख महासचिव कृष्ण मुरारी गुप्ता का कहना है कि ताखा, जसवंतनगर तथा बसरेहर में हमारे समर्थित प्रत्याशी पूरी ताकत के साथ यह चुनाव लड़कर विजय हासिल करेंगे। इससे स्पष्ट हो गया है कि ब्लाक प्रमुख का चुनाव काफी गहमागहमी के मध्य हर ब्लाक में होगा। इसकी संवेदनशीलता तो बढ़पुरा की घटना से ही स्पष्ट हो चुकी है। इसके तहत पुलिस के अफसरों ने हर ब्लाक का निरीक्षण करना शुरू कर दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह का कहना है कि चुनाव प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत संपन्न कराई जाएगी।

    सपा के प्रमुख प्रत्याशी घोषित

    सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने बताया कि सैंफई ब्लाक से सपा संस्थापक मुलायम सिंह के भतीजे तथा सैंफई के प्रथम ब्लाक प्रमुख स्वर्गीय रणवीर सिंह यादव की पत्नी मृदुला यादव जो निवर्तमान ब्लाक प्रमुख हैं, ब्लाक बसरेहर से वरिष्ठ सपा नेता मेहताब सिंह यादव के पौत्र राव सुनीत कुमार, बढ़पुरा से पूर्व केकेडीसी छात्र संघ अध्यक्ष आनंद यादव टंटी, ताखा से शशि प्रभा पत्नी अजय यादव, चकरनगर से सुशीला देवी पत्नी शिवकिशोर, महेवा से पवित्रा देवी पत्नी जितेंद्र दोहरे तथा भरथना से विनोद दोहरे सैफी प्रत्याशी के रूप में करीब सवा माह पूर्व ही घोषित कर दिए थे। सभी प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में मजबूती से बीडीसी को अपने-अपने पक्ष में करने को जुटे हैं।

    आज घोषित होंगे प्रत्याशी

    भाजपा जिला महामंत्री प्रशांतराव चौबे का कहना है कि भाजपा जनपद के सभी आठ ब्लाक पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी। प्रत्याशियों का मंथन किया जा रहा है बुधवार को प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे। भाजपा काफी मजबूती के साथ इस चुनाव में मुकाबला करेगी।