Eid al-Adha: 'भाईजान' बकरे को देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़, जानें कितने में बिका खास किस्म का ये बकरा?
जसवंतनगर के बकरी बाजार में कुर्बानी के बकरों की धूम रही। भाईजान नामक तोतापुरी नस्ल का बकरा 90 हजार रुपये में बिका। बाजार में 10 से 15 हजार रुपये के कीमती बकरों की खरीद-फरोख्त हुई। उत्तर प्रदेश राजस्थान और बिहार से व्यापारी बकरे लेकर आए। बकरीद के लिए यह अंतिम बाजार होगा जिसमें विभिन्न नस्लों के बकरे मिलेंगे।
संवाद सहयोगी, जसवंतनगर। नगर में लगने वाले बकरी बाजार में कुर्बानी के लिए बकरों की खरीद-फरोख्त करने वालों की भारी भीड़ रही। बुधवार को यहां 90 हजार रुपये में भाईजान नाम का एक तोतापुरी नस्ल का बकरा बिका व डेढ़ लाख तक के बकरे भी बाजार में लाए गए थे। कुर्बानी के लिए 10 से 15 हजार रुपये के ज्यादा कीमती बकरों की खरीद फरोख्त की गई।
शिकोहाबाद के मोहल्ला रुकनपुरा निवासी इरशाद यहां के बकरी बाजार में भाईजान नाम का बकरा बिक्री के लिए लेकर आए थे, जिसका वजन लगभग डेढ़ क्विंटल बताया गया है। इस तोतापुरी नस्ल के भाईजान नामक 95 हजार रुपये में फिरोजाबाद के फुरकान ने खरीदा है। इसी तरह फिरोजाबाद के रसीद ने 72 हजार रुपये कीमत का बकरा खरीदा।
मध्य प्रदेश के भिंड निवासी सिननेट सिंह ने तोतापरी नस्ल के बकरे को 55 हजार रुपये में बेचा है। बकरा खरीदार ने बताया बकरे की बनावटी खूबसूरती के कारण यह बकरा खरीदा है। वहीं बाजार में अन्य खरीदारों का कहना था कि इस बार कीमत अधिक होने के कारण खरीदारी के लिए सोचना पड़ रहा है। बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी है। क्योंकि बकरीद नजदीक आ रही है, अभी तक इस बाजार में करोड़ों रुपये के बकरे बिक चुके हैं।
बकरा बाजार प्रभारी राजीव गुप्ता ने बताया कि नगर के बकरी बाजार में उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार के समस्तीपुर, अररिया, दरभंगा, बक्सर, आरा, हाजीपुर व बिहटा समेत अन्य स्थानों से ट्रक व अन्य वाहनों में बकरे भर कर बिक्री के लिए लाए जा रहे हैं। महाराष्ट्र आदि प्रान्तों व अन्य इलाकों में भी बकरीद को लेकर यहां से बकरे खरीद फरोख्त के बाद बकरे ले जाए जाते हैं। बकरीद के लिए करीब एक हजार बकरों की खरीद-फरोख्त हुई। अगले बुधवार को बकरीद का आखरी बाजार भी लगेगा। जिसमें अनेक नस्लों के बकरे देखने को मिलेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।