Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Etawah: झंडा चढ़ाने जा रहे श्रद्धालुओं पर किया हमला, एक बुजुर्ग की मौत; 15 पहुंच गए अस्पताल

    Etawah सेहत में सुधार की मनोकामना पूर्ण होने पर पिलुआ वाले हनुमान मंदिर पर झंडा चढ़ाने के लिए जा रहे श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इससे अफरा-तफरी मच गई। मधुमक्खियों ने लोगों पर हमला करना शुरु कर दिया। हमला और भगदड़ में गिरने से एक बुजुर्ग की मृत्यु हो गई तथा 15 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है।

    By Jagran News Edited By: Swati Singh Updated: Tue, 02 Apr 2024 07:38 PM (IST)
    Hero Image
    झंडा चढ़ाने जा रहे श्रद्धालुओं पर किया हमला, एक बुजुर्ग की मौत

    जागरण संवाददाता, इटावा। सेहत में सुधार की मनोकामना पूर्ण होने पर पिलुआ वाले हनुमान मंदिर पर झंडा चढ़ाने के लिए जा रहे श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इससे अफरा-तफरी मच गई। हमला और भगदड़ में गिरने से एक बुजुर्ग की मृत्यु हो गई तथा 15 श्रद्धालु घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में जान गंवाने वाला बुजुर्ग भगत था। उसी ने मंदिर पर ले जाकर पूजा-पाठ कराने की जिम्मेदारी ली थी। हादसा कचौरा रोड पर सिंघावली स्थित यश इंटरनेशनल स्कूल के पास मंगलवार को अपराह्न करीब तीन बजे हुआ।

    झंडा को चढ़वाने के लिए कर रहे थे प्रयास

    नगला नया, सिविल लाइंस निवासी राधेश्याम राजपूत के घर से अपराह्न करीब दो बजे ट्रैक्टरों और लोडर से करीब 70 श्रद्धालु झंडा लेकर यमुना नदी के समीप ग्राम रूरा स्थित पिलुआ वाले हनुमान मंदिर के लिए निकले थे। झंडा को चढ़वाने के लिए साथ चल रहे 70 वर्षीय तुलसीराम निवासी नगला नया विधि विधान से पूजन की जिम्मेदारी निभा रहे थे। वह पेशे से भगतई करते हैं।

    मधुमक्खियों ने कर दिया हमला

    यश इंटरनेशनल स्कूल के पास पीपल के पेड़ पर मधुमक्खियों का छत्ता लगा था। उस पेड़ के नीचे पहुंचने पर डीजे की तेज आवाज और ट्रैक्टर के धुंआ के असर से छत्ते से उड़ी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इससे भगदड़ मच गई।

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: मानसखंड से केदारखंड तक वोटरों को साध गए पीएम मोदी, दे गए '400 पार' का नारा

    16 श्रद्धालु पहुंचे अस्पताल, एक की मौत

    श्रद्धालु बचने के लिए उठते-गिरते इधर-इधर खेतों की तरफ दौड़ पड़े। इसके बावजूद मधुमक्खियों के हमले से तुलसीराम से 16 श्रद्धालु खुद को बचा नहीं सके। उनको जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने तुलसीराम को मृत घोषित कर दिया।