Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक मची अफरातफरी, स्टेशन पर रोककर की चेकिंग तो सामने आई चौंकाने वाली वजह

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 01:04 PM (IST)

    दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर गोमती एक्सप्रेस के एक कोच के पहिए से धुआं निकलने की खबर से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। ट्रेन को भरथना स्टेशन पर रोककर जांच की गई। रेलवे अधिकारियों ने इसे ब्रेक बाइंडिंग बताया। तकनीकी टीम ने समस्या को ठीक किया जिसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। ट्रेन लगभग 15 मिनट तक स्टेशन पर रुकी रही।

    Hero Image
    गोमती एक्सप्रेस में पहिए से धुआं निकलने पर मची अफरा-तफरी

    जागरण संवाददाता, इटावा। दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली गोमती एक्सप्रेस के एक कोच के पहिए से धुआं निकलने की खबर से अफरातफरी मच गई। 

    ट्रेन को भरथना स्टेशन पर रोककर चेक किया गया, उसके बाद तकनीकी कमी ठीक करने पर आगे रवाना किया गया। बताया गया है कि कानपुर से चलने के बाद गोमती एक्सप्रेस के डी 11 कोच में पहिए से धुआं निकलने लगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे के अधिकारियों ने इसे ब्रेक बाइंडिंग बताया और ट्रेन को भरथना स्टेशन पर रोककर तकनीकी टीम ने इसे ठीक कर दिया। करीब 15 मिनट तक ट्रेन भरथना स्टेशन पर खड़ी रही। ट्रेन भरथना स्टेशन पर नौ बजकर 45 मिनट पर पहुंची थी।