Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Etawah News: साइबर ठगों ने इटावा जिलाधिकारी को भी नहीं छोड़ा, वाट्सएप पर बना डाली फर्जी आइडी

    By gaurav dudeja Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Mon, 14 Jul 2025 03:22 PM (IST)

    इटावा के जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ल के नाम से साइबर ठगों ने व्हाट्सएप पर फर्जी आईडी बनाई। जब उनके परिचितों को इस आईडी से मैसेज पहुंचे तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। डीएम ने फेसबुक पर सूचना दी और साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। मेटा कंपनी को भी फर्जी अकाउंट बंद करने के लिए सूचित किया गया है।

    Hero Image
    इटावा डीएम की साइबर ठगों ने वाट्सएप पर फर्जी आइडी बना दी।

    जागरण संवाददाता, इटावा। जिलाधिकारी इटावा के व्यक्ति नाम शुभ्रांत शुक्ल से किसी व्यक्ति ने वाट्सएप पर फर्जी आइडी बना ली। फर्जी आइडी से जब उनके कुछ परिचितों को मैसेज पहुंचे तो उन्हें जानकारी हुई। डीएम ने अपने फेसबुक एकाउंट पर स्वयं यह सूचना दी कि उनके नाम से किसी ने फर्जी आईडी बना ली है। कोई किसी बहकावे में न आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम शुभ्रांत शुक्ल के नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति ने फेसबुक पर फर्जी आइडी बना ली। जब इस फर्जी अकाउंट से उनके कुछ परिचितों को संदिग्ध मैसेज भेजे गए तो पूरे मामले की जानकारी सामने आई। इसकी सूचना डीएम ने अपने असली फेसबुक अकाउंट के माध्यम से दी। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि कोई भी इस फर्जी अकाउंट से भेजे गए मैसेज या अनुरोधों के झांसे में न आए। 

    डीएम ने बताया कि इस मामले की शिकायत साइबर सेल में दर्ज करा दी गई है। साथ ही मेटा कंपनी को भी फर्जी अकाउंट को तत्काल बंद करने के लिए सूचना भेजी गई है। सोमवार सुबह जैसे ही इस फर्जी अकाउंट की जानकारी लोगों को हुई, सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं। कई लोगों ने कमेंट कर चिंता जताई। इसके बाद डीएम ने अपने आधिकारिक अकाउंट से पोस्ट कर लोगों को सतर्क किया। फिलहाल इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, लेकिन पुलिस की साइबर सेल टीम जांच में जुट गई है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदेहास्पद आनलाइन गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या संबंधित विभाग को दें।

    comedy show banner
    comedy show banner