इटावा में मां के सामने ही बेटी को निगल गया मगरमच्छ
चंबल में नहाने के लिए गई युवती को सोमवार देर शाम मगरमच्छ ने निगल लिया। मां उसे बचाना चाहा लेकिन तब तक वह गहरे पानी की ओर चला गया।
इटावा (जेएनएन)। चंबल में नहाने के लिए गई युवती को सोमवार देर शाम मगरमच्छ ने निगल लिया। मां उसे बचाना चाहा लेकिन तब तक वह गहरे पानी की ओर चला गया। मंगलवार को दिन भर डीएफओ और पुलिस कर्मियों ने जाल डालकर युवती को खोजने की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। इससे पहले भी कई बार इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: 100-100 रुपए के नोट प्रसाद में बांटकर फिर चर्चा में आई मंत्री
चकरनगर थाना क्षेत्र के ढकरा निवासी शिवराम सिंह की बेटी कुमारी नीरज सोमवार देर शाम छोटे भाई कौशल, चाची व मम्मी के साथ चंबल में स्नान करने गई थी। शाम लगभग छह बजे जब वह नहा रही थी तभी एक मगरमच्छ उसे खींच लिया। मां और भाई ने देखा शोर मचाया लेकिन तब तक मगरमच्छ नदी में गायब हो गया। परिवारीजन द्वारा देर शाम तक वहां पर नीरज को खोजा गया परंतु वह नहीं मिली। मंगलवार को दोपहर में चकरनगर थाने में परिवारीजन द्वारा सूचना दी गई। उधर डीएफओ चंबल अनिल पटेल का कहना है कि इस मामले में सेंचुरी के किसी भी कर्मचारी द्वारा कोई सूचना नहीं दी गई। पुलिस द्वारा नदी में जाल डलवाकर युवती को खोजने की कोशिश की गई परंतु देर शाम तक कोई सुराग नहीं लगा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।