Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो यात्रियों को बनाया जहर खुरानी का शिकार

    दो यात्रियों को बनाया जहर खुरानी का शिकार

    By JagranEdited By: Updated: Tue, 05 Jul 2022 07:28 PM (IST)
    Hero Image
    दो यात्रियों को बनाया जहर खुरानी का शिकार

    दो यात्रियों को बनाया जहर खुरानी का शिकार

    जासं, इटावा : जहर खुरानी गिरोह के लोगों ने दो अलग-अलग घटनाओं में दो यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश करके लूट लिया। दोनों यात्रियों को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    शहर के उर्दू मोहल्ला निवासी शाहरुख खां गाजियाबाद में जूता फैक्ट्री में काम करते हैं। उनके बदन में गांठें होने की शिकायत है। वह इस मर्ज की दवा लेने के लिए नुमाइश के सामने डाक्टर के यहां आ रहे थे। वह गाजियाबाद से कालिंद्री एक्सप्रेस से शिकोहाबाद जंक्शन तक आए। इसके बाद घर आने के लिए शिकाेहाबाद से भाड़े पर आटो किया। चालक ने यह कहकर आटो में बैठा लिया कि करहल होते हुए इटावा पहुंचाएगा लेकिन आटो को बलरई नहर पुल के पास बेहोशी की हालत में छोड़कर चला गया। नानी मुवीना के मुताबिक शाहरुख खां को बेहोश करके उसके पास से पांच हजार रुपये, कपड़ों से भरा बैग और मोबाइल फोन लूटा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी तरफ जहर खुरानी के शिकार हुए संतोष पुत्र झम्मन सिंह निवासी छिबरामऊ कन्नौज को बेहोशी की हालत में शहर के स्टेशन बजरिया स्थित दीपक मिष्ठान भंडार के पास पड़ा गया। यहां से एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया। उसने होश में आने पर बताया कि वह सोमवार की रात में दोस्त की शादी में आगरा गए थे। वहां रात में ही बस से लौटते समय शिकाेहाबाद में एक ढाबा पर खाना खाया। वहीं पर दो लोग मिले थे। इसके बाद क्या हुआ, उनको होश नहीं रहा और खुद को जिला अस्पताल में पाया। उनके पास से ढाई सौ रुपये नकद और कपड़े वाला बैग लूटा गया था।