दो यात्रियों को बनाया जहर खुरानी का शिकार
दो यात्रियों को बनाया जहर खुरानी का शिकार
दो यात्रियों को बनाया जहर खुरानी का शिकार
जासं, इटावा : जहर खुरानी गिरोह के लोगों ने दो अलग-अलग घटनाओं में दो यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश करके लूट लिया। दोनों यात्रियों को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शहर के उर्दू मोहल्ला निवासी शाहरुख खां गाजियाबाद में जूता फैक्ट्री में काम करते हैं। उनके बदन में गांठें होने की शिकायत है। वह इस मर्ज की दवा लेने के लिए नुमाइश के सामने डाक्टर के यहां आ रहे थे। वह गाजियाबाद से कालिंद्री एक्सप्रेस से शिकोहाबाद जंक्शन तक आए। इसके बाद घर आने के लिए शिकाेहाबाद से भाड़े पर आटो किया। चालक ने यह कहकर आटो में बैठा लिया कि करहल होते हुए इटावा पहुंचाएगा लेकिन आटो को बलरई नहर पुल के पास बेहोशी की हालत में छोड़कर चला गया। नानी मुवीना के मुताबिक शाहरुख खां को बेहोश करके उसके पास से पांच हजार रुपये, कपड़ों से भरा बैग और मोबाइल फोन लूटा गया है।
दूसरी तरफ जहर खुरानी के शिकार हुए संतोष पुत्र झम्मन सिंह निवासी छिबरामऊ कन्नौज को बेहोशी की हालत में शहर के स्टेशन बजरिया स्थित दीपक मिष्ठान भंडार के पास पड़ा गया। यहां से एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया। उसने होश में आने पर बताया कि वह सोमवार की रात में दोस्त की शादी में आगरा गए थे। वहां रात में ही बस से लौटते समय शिकाेहाबाद में एक ढाबा पर खाना खाया। वहीं पर दो लोग मिले थे। इसके बाद क्या हुआ, उनको होश नहीं रहा और खुद को जिला अस्पताल में पाया। उनके पास से ढाई सौ रुपये नकद और कपड़े वाला बैग लूटा गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।