Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहर खुरान ने ट्रक चालकों को बनाया शिकार

    ट्रक के चालक बने जहरखुरानी का शिकार

    By JagranEdited By: Updated: Tue, 26 Apr 2022 07:26 PM (IST)
    Hero Image
    जहर खुरान ने ट्रक चालकों को बनाया शिकार

    जहर खुरान ने ट्रक चालकों को बनाया शिकार

    जासं, इटावा : दिल्ली से गुवाहाटी ट्रक से पार्सल लेकर जा रहे दो चालकों को रास्ते में जहरखुरानी का शिकार बनाया गया। सोमवार की रात ट्रक को सिक्सलेन हाईवे पर आइटीआइ चौराहा ओवरब्रिज पर खड़ा पाए जाने पर उसमें बेहोश पड़े दोनों चालकों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंबुलेंस दोनों चालकों को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल के इमरजेंसी गेट पर छोड़कर चली गई थी। इसके बाद इमरजेंसी स्टाफ ने दोनों को भर्ती किया था। रात भर चले इलाज के बाद मंगलवार की सुबह होश आने पर भगवंत सिंह पुत्र लल्लन सिंह निवासी शिवली अकबरपुर व अजय कुमार पुत्र राजाराम निवासी रतनपुर कानपुर नगर ने बताया कि वे एक पार्सल कंपनी में काम करते हैं। सोमवार को पार्सल लेकर दिल्ली से गुवाहाटी के लिए निकले थे। आगरा के एत्मादपुर के पास ढाबा पर खाना खाया। वहीं पर एक आदमी मिला, जिसने कुछ दूरी तक लिफ्ट देने की बात कही। रास्ते में उस अज्ञात आदमी ने शीतलपेय पिलाया, जिससे दोनों अचेत अवस्था में जाने लगे। इसी बीच मौका पाकर जहरखुरान उतरकर चला गया। वे दोनों किसी तरह आइटीआइ चौराहे तक आए। उनके पास से 16 हजार रुपये नकद तथा मोबाइल फोन लूटा गया है।