जहर खुरान ने ट्रक चालकों को बनाया शिकार
ट्रक के चालक बने जहरखुरानी का शिकार
जहर खुरान ने ट्रक चालकों को बनाया शिकार
जासं, इटावा : दिल्ली से गुवाहाटी ट्रक से पार्सल लेकर जा रहे दो चालकों को रास्ते में जहरखुरानी का शिकार बनाया गया। सोमवार की रात ट्रक को सिक्सलेन हाईवे पर आइटीआइ चौराहा ओवरब्रिज पर खड़ा पाए जाने पर उसमें बेहोश पड़े दोनों चालकों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
एंबुलेंस दोनों चालकों को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल के इमरजेंसी गेट पर छोड़कर चली गई थी। इसके बाद इमरजेंसी स्टाफ ने दोनों को भर्ती किया था। रात भर चले इलाज के बाद मंगलवार की सुबह होश आने पर भगवंत सिंह पुत्र लल्लन सिंह निवासी शिवली अकबरपुर व अजय कुमार पुत्र राजाराम निवासी रतनपुर कानपुर नगर ने बताया कि वे एक पार्सल कंपनी में काम करते हैं। सोमवार को पार्सल लेकर दिल्ली से गुवाहाटी के लिए निकले थे। आगरा के एत्मादपुर के पास ढाबा पर खाना खाया। वहीं पर एक आदमी मिला, जिसने कुछ दूरी तक लिफ्ट देने की बात कही। रास्ते में उस अज्ञात आदमी ने शीतलपेय पिलाया, जिससे दोनों अचेत अवस्था में जाने लगे। इसी बीच मौका पाकर जहरखुरान उतरकर चला गया। वे दोनों किसी तरह आइटीआइ चौराहे तक आए। उनके पास से 16 हजार रुपये नकद तथा मोबाइल फोन लूटा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।