Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Family ID Card: अब फैमिली आईडी कार्ड से मिलेगा राशन, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

    Updated: Mon, 19 May 2025 02:28 PM (IST)

    इटावा के जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने राशन कार्ड से वंचित परिवारों के लिए फैमिली आइडी बनाने के निर्देश दिए हैं। नगरीय क्षेत्रों में वार्ड वार कैंप लगाकर प्रचार-प्रसार करने को कहा गया है। इसके साथ ही उन्होंने गोशालाओं में पर्याप्त भूसा सुनिश्चित करने बांझ गायों का इलाज कराने और ग्रामीण क्षेत्रों में खेल मैदानों को विकसित करने पर भी जोर दिया।

    Hero Image
    जिनके राशन कार्ड नहीं है उनकी बनाएं फैमिली आइडी

    जागरण संवाददाता, इटावा। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने कहा है कि जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है, उनकी फैमिली आईडी जरूर बनाई जाए। गांव में खेल मैदान बनें और गोशाला में भूसा की कमी न हो।

    विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक में डीएम ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में जो परिवार राशन कार्ड से आच्छादित नहीं है उनकी फैमिली आईडी बनाई जाए। वार्ड वार कैंप लगाया जाए नगर पालिका की गाड़ियों द्वारा प्रचार-प्रसार कराया जाए।

    उन्होंने सभी विकास खंड अधिकारी से कहा कि अपने कार्यालय में ई-आफिस चालू कराया जाए उसी पर कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी के पास शौचालय होना चाहिए और जिनका शौचालय टूट गया है उनकी मरम्मत कराई जाए, साथ ही साथ जिसके पास शौचालय नहीं है उन्हें शौचालय का लाभ दिया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी ने कहा कि बांझ गायों का इलाज कराया जाए। गोशाला के पास खाद बनाने के कार्य को शुरू किया जाए, साथ ही साथ अधिक से अधिक भूसा खरीदा जाए और गोशाला में भरवा दिया जाए।

    कर्मचारी को मानदेय के हिसाब से किया जाएगा भुगतान

    उन्होंने कहा कि कर्मचारी को समय से मानदेय का भुगतान किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े विवाह घर में कूड़ा-कचरे को लेकर ध्यान दिया जाए एवं वहां कचरा फेंकने वाले पर फाइन लगाया जाए। थर्मोकोल और प्लास्टिक पर रोक लगाई जाए। ग्रामीण क्षेत्र में खेल-मैदान बनाते समय ध्यान दिया जाए कि समतल भूमि होनी चाहिए एवं कंकड़ पत्थर न हो।

    उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि नई राशन दुकानों का निर्माण कराकर उनको चालू कराया जाए। जल्द से जल्द भूमि चिह्नित करके दुकान का निर्माण कराया जाए। यह ऐसी जगह पर होना चाहिए जहां जल भराव न हो एवं गल्ला ट्रक वहां तक आसानी से पहुंच सके।

    उन्होंने प्रधानमंत्री आवास विकास योजना पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का बाकी सर्वे पूरा किया जाए। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग से कहा कि सभी टीचर्स को निपुण के लिए ट्रेनिंग दें। सभी टीचर्स को निपुण का टारगेट पूरा करना है।

    मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी, श्रम आयुक्त श्वेता गर्ग, जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह उपस्थित रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner