Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आओ आज हम सब मिलकर करें सर्व धर्म प्रार्थना

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 08 Jun 2021 07:02 PM (IST)

    जागरण संवाददाता इटावा कोरोना संक्रमण की वजह से समाज के हर तबके को कठिनाइयों का ...और पढ़ें

    Hero Image
    आओ आज हम सब मिलकर करें सर्व धर्म प्रार्थना

    जागरण संवाददाता, इटावा : कोरोना संक्रमण की वजह से समाज के हर तबके को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। कई स्वजन, मित्र व परिचित हमें छोड़कर चले गए। कुछ लोग अपनों का चेहरा भी नहीं देख पाए वहीं तमाम बच्चे तो अपनों के दूर चले जाने से अनाथ भी हो गए। इस दुख और संकट की घड़ी में बहुत से लोग अकेले हो गए। अभी भी समाज को गहरा आघात देने वाला कोरोना का दंश बरकरार है। यह नाजुक समय अब एकजुट होने का है। दैनिक जागरण दिवंगत आत्मा की शांति के लिए सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन करने जा रहा है। आइए हम सब मिलकर 09 जून बुधवार को प्रात: 09 बजे अपनों को छोड़कर जाने वालों को याद करें, उनको श्रद्धांजलि दें। दैनिक जागरण की सर्व धर्म प्रार्थना से जुड़कर हम दिवंगतों के लिए दो मिनट का मौन रखें और संक्रमण से जूझने वाले लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करें। बुधवार को आयोजित दैनिक जागरण के सर्व धर्म प्रार्थना में सभी धर्म के लोग, सांसद, विधायक, जिलाधिकारी, एसएसपी सहित प्रशासनिक अधिकारी, युवा महिलाएं, बच्चे, व्यापार मंडल, किसान व स्वयंसेवी संस्थाओं के लोग हिस्सा लेंगे। शिक्षक बीआरसी पर श्रद्धांजलि देंगे दैनिक जागरण के सर्व धर्म प्रार्थना कार्यक्रम में शिक्षक जनपद की सभी बीआरसी पर प्रात: 09 बजे श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बीआरसी पर सभी शिक्षकों से जनपद के आठ ब्लाकों के बीआरसी पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं और श्रद्धांजलि अर्पित करने को कहा है। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के कुलपति प्रो. रमाकांत यादव ने प्रात: 09 बजे अपने कर्मचारियों व डाक्टरों के साथ दो मिनट की श्रद्धांजलि करने का निर्णय लिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा अपने कार्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे वहीं उन्हाोंने जनपद के इंटरमीडिएट कालेजों के सभी प्रधानाचार्यों व प्रबंधकों को प्रात: 09 बजे विद्यालय परिसर में शिक्षकों के साथ श्रद्धांजलि अर्पित करने को कहा है। जिलाधिकारी श्रुति सिंह व एसएसपी डा. बृजेश कुमार सिंह अपने आवास पर दो मिनट क मौन रखेंगे। वहीं लायंस क्लब में ईदगाह पर, नगर पालिका अध्यक्ष फुरकान अहमद ने नगर पालिका परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा है। भरथना, बकेवर, चकरनगर, बरालोकपुर, बसरेहर, उदी, इकदिल, महेवा में भी अलग-अलग स्थानों पर दो मिनट की प्रार्थना की जाएगी। हम यह करेंगे 09 जून की सुबह 09 बजे जो जहां होगा वहीं रुक कर दो मिनट का मौन रखकर उन परिवारीजन, परिचित, रिश्तेदारों या उनके लिए श्रद्धांजलि देगा जो कोरोना की वजह से हमसे दूर चले गए। जो अब भी पीड़ित हैं उनके स्वास्थ्य की कामना करेंगे। जो इस महामारी में योद्धा के रूप में लड़ रहे हैं उन्हें नमन करेंगे। हमें भेजें फोटो और वीडियो घर, कार्यालय या कहीं भी आप इस प्रार्थना को करें तो हमें फोटो या वीडियो मोबाइल नंबर 9412283555 पर शेयर करें। ईमेल आइडी इटावा एड द रेट केएनपी डॉट जागरण डॉट कॉम पर फोटो नाम सहित भेज सकते हैं। नगर पालिका में चला हस्ताक्षर अभियान

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भरथना नगर पालिका परिषद कार्यालय में दैनिक जागरण की सर्व धर्म प्रार्थना के लिए मंगलवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। हस्ताक्षर अभियान में नगर पालिका अध्यक्ष हाकिम सिंह, सभासद अंशू सिंह, निहालउद्दीन, राजू शुक्ला, विपिन पोरवाल, दलवीर यादव, बृजेश यादव, रामजी भदौरिया, शिक्षिका दीपा विश्नोई, शशांक यादव, राहुल कुमार, अरविद रावत, सोनू, शेरा यादव, मोहित यादव मौजूद रहे। क्या कहते हैं जन प्रतिनिधि दैनिक जागरण के सर्व धर्म प्रार्थना अभियान से सभी को जुड़ना चाहिए। हम सभी से अपील करते हैं कि सभी लोग इसमें बढ़चढ़कर हिस्सा लें। हमारा नैतिक दायित्व है कि हम कोरोना से पीड़ित परिवारों को सांत्वना दें और उनके लिए प्रार्थना करें।

    अभिषेक यादव उर्फ अंशुल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दैनिक जागरण की सर्व धर्म प्रार्थना मुहिम अच्छी है। मेरी सभी व्यापारी बंधुओं से अपील है कि हम ऐसे लोग जिनकी कोरोना संक्रमण के चलते जान चली गई उनके व उनके परिवार के प्रति पूरी संवेदना रखें। सर्व धर्म प्रार्थना सभा के माध्यम से हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं।

    अनंत अग्रवाल, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जो इस महामारी में हमारे बीच से चले गए, जिन्होंने दूसरों के लिए दिन रात समर्पित कर दिया और जो बीमार हैं उन सभी के लिए इस मुहिम का हिस्सा बनें और दो मिनट का मौन रखकर 09 जून को प्रात: 09 बजे प्रार्थना करें।

    हरनाम सिंह तोमर, किसान दैनिक जागरण के सर्व धर्म प्रार्थना के आयोजन में 09 जून को प्रात: 09 बजे राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा जनपद के सभी बीआरसी पर दो मिनट का मौन रखा जाएगा। दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित होगी। इस आयोजन से महामारी से प्रभावित परिवारों को संबल व मानसिक शक्ति मिलेगी।

    जितेंद्र कुमार त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कोरोना संक्रमण की वजह से जिनकी मृत्यु हो गई उनकी आत्मा की शांति और कोरोना योद्धाओं की कुशलता के लिए दैनिक जागरण के 09 जून को सर्व धर्म प्रार्थना कार्यक्रम में सभी लोग शामिल हों और कोरोना में हमसे दूर हो गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करें।

    अंशुल दुबे, भाजपा नेता अशोक नगर कोरोना की वजह से कई लोगों के परिवार बिखर गए। जो लोग हमसे बिछुड़ गए हैं उनकी याद में 09 जून को दैनिक जागरण द्वारा आयोजित सर्व धर्म प्रार्थना सभा में सभी को शामिल होना है।

    संतोष सिंह चौहान, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल