Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गो तस्करों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार और एक घायल

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 01:01 PM (IST)

    इटावा के बसरेहर इलाके में पुलिस ने गोवंश से भरा एक कंटेनर बरामद किया। पुलिस जांच के दौरान तस्करों ने फायरिंग कर दी और भाग गए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। मुठभेड़ में एक तस्कर मोहर सिंह बंजारा घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वह राजस्थान का रहने वाला है और उस पर पहले भी गोकशी का मामला दर्ज है।

    Hero Image
    पुलिस मुठभेड़ में तीन गो तस्कर गिरफ्तार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, इटावा। थाना बसरेहर क्षेत्र के संतोषपुर घाट में गुरुवार सुबह पुल के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने 22 गोवंशी से भरा एक कंटेनर बरामद किया। इस दौरान ट्रक सवार गो तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बसरेहर पुलिस टीम संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी, तभी चितभवन की ओर से आ रहा राजस्थान नबर के कंटेनर को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर कंटेनर चालक तेज रफ्तार में भागने लगा। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई।

    कुछ दूरी पर ट्रक चालक ने वाहन को सिरसा रोड स्थित निर्माणाधीन आईटीआई कॉलेज के पास खेतों में उतार दिया और साथी के साथ भाग निकला।

    इसके बाद शनिवार सुबह आठ बजे बसरेहर क्षेत्र के भदवा पुल से नगला हरराय गांव के समीप नहर की पटरी पर मोहर सिंह पुत्र बद्री प्रसाद बंजाराबस्ती भीलबाड़ा राजस्थान को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है।

    जिसके बाएं पैर में गोली लगी है उसके खिलाफ मैनपुरी के किशनी थाने में एक साल पूर्व भी गोकशी का मुकदमा दर्ज हुआ था।

    मोर सिंह बंजारा पुत्र बद्री प्रसाद, बंजारा बस्ती भीलवाड़ा, राजस्थान, उम्र 42 वर्ष,मुंशी बंजारा पुत्र करनी राम, बाजार बस्ती, जिला भीलवाड़ा, राजस्थान समेत तीन तस्करों को पकड़ा गया है।