Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरौनी क्लोन एक्सप्रेस में महिला को अचानक होने लगीं खून की उल्टियां, पांच मिनट खड़ी रही ट्रेन

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 05:54 PM (IST)

    इटावा जंक्शन पर बरौनी क्लोन एक्सप्रेस में कैंसर पीड़ित महिला यात्री की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल पहुंचाया गया। रेलवे कंट्रोल को सूचना मिलने पर ट्रेन को जंक्शन पर रोका गया। आरपीएफ ने महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे सैफई रेफर किया गया। महिला का नई दिल्ली में इलाज चल रहा था और वह वापस घर लौट रही थी।

    Hero Image
    बरौनी क्लोन एक्सप्रेस में महिला यात्री को खून की उल्टियां होने से बिगड़ी तबीयत। जागरण

    जागरण संवाददाता, इटावा । बरौनी क्लोन एक्सप्रेस में यात्रा कर रही कैंसर पीड़ित एक महिला यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ने पर रेलवे कंट्रोल की सूचना पर शुक्रवार रात जंक्शन पर रोका गया। आरपीएफ ने महिला यात्री को उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां हालत में सुधार न मिलने पर उसे आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय रेफर कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेघरा थाना तेघरा जिला बेगूसराय बिहार निवासी अभिनेन्द्र कुमार अपनी पत्नी सोनिका आनंद के साथ शुक्रवार को गाड़ी संख्या 02564 सुपरफास्ट बरौनी क्लोन एक्सप्रेस से नई दिल्ली से बेगूसराय जा रहे थे।

    वह ट्रेन के एसी कोच एम-2 में सीट नंबर 34 एवं 35 पर सवार थे। नान स्टाप ट्रेन के टूंडला निकलने के बाद उनकी पत्नी सोनिका आनंद के अचानक मुंह से खून आने पर तबीयत बिगड़ गई। इस पर ट्रेन में चल रहे टीटीई स्टाफ को उन्होंने इसकी जानकारी दी।

    रेलवे स्टाफ ने कंट्रोल को जानकारी दी

    इस पर रेलवे स्टाफ ने कंट्रोल को अवगत कराया। रेलवे कंट्रोल की सूचना पर रात्रि दस बजे इटावा जंक्शन पर पहुंचने पर नानस्टाप ट्रेन को ठहराव देकर बीमार महिला यात्री को आरपीएफ के एएसआई सचिन तिवारी एवं उनकी टीम ने पहुंचकर उतारा और तुरंत एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने महिला यात्री कैंसर पीड़ित होने के चलते उन्हें आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई रेफर कर दिया।

    इस दौरान ट्रेन करीब पांच मिनट तक जंक्शन पर खड़ी रही उसके बाद 10 बजकर 5 मिनट पर आगे रवाना हुई। पति अभिनेन्द्र ने बताया पत्नी का कैंसर का इलाज चल रहा है। इसलिए वह पत्नी को दिखाने नई दिल्ली ले गए थे, बरौनी क्लोन एक्सप्रेस से वापस घर लौट रहे थे, रास्ते में खून की उल्टियां होने से तबीयत बिगड़ गई।