Bulldozer Action : UP के इस जिले में अवैध मकानों को बुलडोजर से तोड़ा, हंगामे के बीच चला पीला पंजा
इटावा के लछवाई गांव में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश पर तालाब की जमीन पर बने अवैध मकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। एसडीएम सैफई सिद्धार्थ चौधरी के नेतृत्व में तहसीलदार जावेद अंसारी और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्यवाही की गई। ग्रामीणों ने विरोध किया जिससे तनावपूर्ण माहौल बन गया लेकिन प्रशासन ने बुलडोजर चलाना जारी रखा।

जागरण संवाददाता, इटावा। उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देश पर तहसील सैफई के ग्राम लछवाई में बुलडोजर चला और तालाब की जमीन पर बने अवैध मकान ध्वस्त किए गए। एसडीएम सैफई सिद्धार्थ चौधरी के नेतृत्व में तहसीलदार जावेद अंसारी, क्षेत्रीय लेखपाल अनूप यादव, राजू निरीक्षक, संजीव यादव, सुखबीर यादव सहित भारी पुलिस फोर्स के साथ कार्यवाही की गई।
जब अधिकारी गांव पहुंचे तो ग्रामीण विरोध करने पर उतारू हो गए। काफी तनावपूर्ण माहौल बन गया। बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए , प्रशासन व ग्रामीणों के बीच कई बार तकरार भी हुई। इसके बावजूद बुलडोजर को चालू कर दिया गया।
हंगामे के बीच चला बुलडोजर
काफी भीड़-भाड़ और हंगामे के बीच बुलडोजर ने अवैध कब्जाधारियों के पक्के मकान तोड़ने का कार्य शुरू किया। रघुनन्दन पुत्र मासखनलाल, राममोहन पुत्र कनोजीलाल, सतीश कुमार पुत्र रामलाल, तुलसीराम पुत्र रामलाल सहित कई अन्य के पक्के मकान न्यायालय के आदेशानुसार बुलडोजर से ध्वस्त किए गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।