Etawaha News: इटावा में बेरहमी से हत्या, मेड़ तोड़ने पर वृद्ध किसान को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला
Etawaha News इटावा के नगला सबसुख में खेत में डाली गई मेड़ तोड़ने पर वृद्ध किसान की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पड़ोसी खेत मालिक पर हत्या का आरोप है। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तलाश की शुरू कर दी है। 50 वर्ष पूर्व मृतक किसान को इंदिरा सरकार में पत्नी के नसबंदी कराने पर पट्टे में जमीन मिली थी।
संवाद सहयोगी, जागरण, बकेवर (इटावा)। इटावा के ग्राम नगला सबसुख में मेड़ काटने के विवाद में वृद्ध किसान की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना को पड़ोसी खेत मालिक ने अंजाम अंजाम दिया है। एएसपी ग्रामीण श्रीश चंद्र, सीओ भरथना अतुल प्रधान समेत प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र राठी थाना पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम की मदद से छानबीन कर डंडे को बरामद कर हत्यारोपित की तलाश में जुट गई है।
बकेवर के नगला खांडेराव निवासी 85 वर्षीय बालभ्यासी दोहरे का गांव से करीब डेढ़ किमी दूर नगला सबसुख गांव के पास एक बीघा खेत है। जिसे बालभ्यासी को लगभग 50 वर्ष पहले इंदिरा सरकार में पत्नी रामबेटी के नसबंदी कराने पर पट्टे पर जमीन मिली थी, तब से वह उस भूमि पर खेती करता आ रहा था। शुक्रवार सुबह किसान बालभ्यासी अपने खेत पर पहुंचे जहां खेत में मेड पड़ी देखकर वह उससे पैरों से तोड़ने लगे। इस बात पर बौखलाकर उक्त गांव के किसान पुष्पेन्द्र दोहरे ने डंडे से पीट-पीटकर बालभ्यासी की हत्या कर दी और मौके से भाग गया।
छोटे पुत्र शिववीर ने बताया कि पिता सुबह करीब 8 बजे अपने खेत पर गए थे, वह मनरेगा में मजदूरी करने काम पर चला गया था। खेत में मेड़ पड़ी देखकर पिता उसे मेड़ को तोड़ने लगे थे। इस दौरान ही पड़ोस के ग्राम नगला सबसुख निवासी पुष्पेन्द्र ने पिता को डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। करीब 11 बजे खेत किनारे रास्ते से निकलते नगला खांडेराव निवासी एक युवक ने पिता को खेत में पड़े देखा तो हम लोगों को सूचना दी मौके पर हम लोगों पहुंच तो पिता खेत पर मृत पड़े मिले। जिस पर डायल 112 पर पुलिस को घटना की सूचना दी।
हत्या की सूचना पर एएसपी ग्रामीण श्रीश चंद्र, सीओ भरथना अतुल प्रधान भी मौके पर पहुंचे और फारेंसिक एवं फील्ड यूनिट टीम की बुलाकर घटना स्थल पर साक्ष्य एकत्रित कर जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
एएसपी ग्रामीण श्रीश चंद्र ने बताया कि पुत्र शिववीर की तहरीर पर आरोपी नगला सबसुख निवासी पुष्पेन्द्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर चिन्हित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है, लेकिन हत्या के बाद आरोपित पक्ष के लोग अपने घरों से फरार हैं। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। बालभ्यासी के चार बेटे हैं, जिसमें चंद्रगुप्त, चंद्रशेखर, श्रीनारायण, शिववीर का रो-रोकर बुरा हाल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।