Etawah Murder Case: इटावा में संपत्ति के विवाद में भाई ने बहन व भांजी की गोली मारकर की हत्या, चार गिरफ्तार
Etawah Murder Case इटावा में संपत्ति विवाद को लेकर एक भाई ने अपनी बहन और तीन साल की भतीजी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना फ्रेंड्स कालोनी थाना क्षेत्र के महेरा चुंगी इलाके की है। रिटायर्ड सीएमओ लवकुश चौहान ने अपनी 25 बीघा जमीन और शहर का मकान अपनी छोटी बेटी ज्योति के नाम कर दिया था। इसी बात से नाराज बेटे हर्षवर्धन ने वारदात को अंजाम दिया।

जागरण संवाददाता, इटावा। शहर के महेरा चुंगी के पास कालपी सर्कुलर रोड पर रविवार रात 10 बजे भाई ने अपनी बहन व उसकी बेटी की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि बहन का पति हाथ में छर्रा लगने से घायल हो गया। भाई पिता द्वारा बहन को संपत्ति दिए जाने से नाराज था। मामला फ्रेंड्स कालाेनी थाना क्षेत्र का है।
रिटायर्ड सीएमओ लवकुश चौहान का अपना निजी घर कालपी सर्कुलर रोड पर है, वे 2015 में रिटायर्ड हुए थे। रिटायर्ड होने के बाद उन्होंने अपनी संपत्ति में मकान व 25 बीघा जमीन छोटी बेटी ज्योति उम्र 40 वर्ष के नाम कर दी थी। ज्योति की शादी लखनऊ निवासी विश्वनाथ के साथ हुई थी, विश्वनाथ भी रविवार को घर पर थे। संपत्ति को लेकर भाई-बहन में विवाद चल रहा था और आए दिन घर में झगड़ा होता था। न्यायालय में भी मामला इनका चल रहा है।
रविवार की रात को भाई हर्षवर्धन चौहान गुस्से में घर पर आया और घर के आंगन में बहन ज्योति के तमंचे से तीन गोलियां मार दीं, उसके पास ही बेटी ताशु उम्र तीन वर्ष बैठी थी उसकी भी मौत हो गई, जबकि ज्योति के पति विश्वनाथ के हाथ में छर्रे लगे।
हत्या में बेटा-बहू और दो नाती गिरफ्तार
चार वर्ष पूर्व बहन के नाम 25 बीघा जमीन और शहर का मकान नाम कर देने से खुन्नस खाए सगे भाई ने अपनी पत्नी और दोनों बेटों के साथ मिलकर बहन और उसकी तीन साल की मासूम बेटी की गोली मारकर रविवार की रात्रि को हत्या की थी। फ्रेंड्स कालोनी के महेरा चुंगी इलाके में रविवार रात 75 बीघा भूमि और मकान के विवाद में सगी बहन और तीन साल की मासूम भांजी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने भाई, भाभी और दो भतीजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
मृतिका के पति ने इन चारों आरोपितों के खिलाफ ससुर द्वारा मकान और जमीन की रजिस्ट्री कराने को लेकर रंजिश में तमंचे से गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया था।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने सोमवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि रविवार रात महेरा चुंगी के रहने वाले रिटायर्ड सीएमओ लवकुश चौहान की 40 वर्षीय बेटी ज्योति चौहान और तीन वर्षीय नातिन ताशू की गोली मारकर हत्या होने की सूचना मिली थी।
मृतक के पति राहुल मिश्रा पुत्र विश्वनाथ मिश्रा निवासी करमगंज महेरा चुंगी अलकापुरी थाना फ्रेंड्स कालोनी ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया कि जिस मकान में वह रह रहा है उस मकान को उसके ससुर लवकुश सिंह चौहान ने उसकी पत्नी ज्योति चौहान के नाम रजिस्ट्री बैनामा कर दिया था। जिस कारण उसका साला हर्षवर्धन सिंह चौहान, उसकी पत्नी प्रभा चौहान रंजिश रखते थे।
रविवार की रात करीब दस बजे जब वह घर पर लैपटाप पर काम कर रहा था, तभी साला हर्षवर्धन सिंह उसकी पत्नी प्रभा चौहान एवं दोनों पुत्र अभिषेक प्रताप और कृष्ण प्रताप सिंह हाथों में तमंचा लेकर आए और आंगन में घुसकर पत्नी ज्योति चौहान व बेटी ताशू पर फायरिंग कर दी जिससे दो गोलियां पत्नी व एक गोली बेटी को लगी जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
यह भी आरोप लगाया है कि साले के बेटे कृष्णा और अभिषेक ने उसे मारने की नीयत से भी दो फायर उसके ऊपर किए जिसमें एक गोली उसकी उंगली में लगकर निकल गई जिससे उंगली फट गई और कुछ छर्रे उसके गर्दन के पीछे लगने से वह लहूलुहान हो गया।
जबकि दूसरा फायर मिस हो जाने पर वह दोनों को धक्का देकर घर से बाहर भाग निकला जिससे उसकी जान बच गई। पति राहुल मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने चारों के खिलाफ बीएनएस की धारा 61(2)/103(1)/109/3(5) हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी सिटी और सीओ सिटी के निर्देशन में थाना फ्रेंड्स कालोनी पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम काे लगाया गया।
हत्याकांड के कुछ घंटे बाद ही चारों अभियुक्तों हर्षवर्धन, उसकी पत्नी प्रभा देवी, बेटे कृष्णा और अभिषेक को देशरमऊ रोड पर हाईवे ओवर ब्रिज के पास से एक मोटरसाइकिल सहित समय समय रविवार रात्रि सवा दो बजे गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि हत्याकांड में प्रयुक्त तीन तमंचा, दो जिंदा कारतूस और तीन खोखा कारतूस भी बरामद हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।