Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Etawah News: ब्लाक प्रमुख के पुत्र ने होटल संचालक के साथ की मारपीट, अपहरण का प्रयास; सीसीटीवी में कैद हुई घटना

    इटावा में भाजपा नेता के बेटे मयंक यादव पर होटल संचालक राहुल यादव से मारपीट और अपहरण के प्रयास का आरोप लगा है। राहुल यादव एक होटल की देखरेख करते हैं जिसे मयंक किराये पर लेना चाहता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है। ब्लॉक प्रमुख राकेश यादव ने आरोपों को गलत बताया है।

    By gaurav dudeja Edited By: Shivam Yadav Updated: Sat, 31 May 2025 12:00 AM (IST)
    Hero Image
    ब्लाक प्रमुख के पुत्र ने होटल संचालक के साथ की मारपीट, अपहरण का प्रयास

    जागरण संवाददाता, इटावा। भाजपा चकरनगर ब्लाक प्रमुख राकेश यादव के पुत्र ने साथियों के साथ 27 मई की रात को होटल पर आकर संचालक के साथ मारपीट की। देखरेख करने वाले युवक को घसीटते हुए तीन लोग बाहर लाने का प्रयास करते दिखे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरा घटनाक्रम होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ जो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर उसी दिन घटना का मामला तीन नामजद व पांच अज्ञात लोगों के विरुद्ध दर्ज कर लिया था। घटना के पीछे होटल चलाने के लिए किराये पर न दिलाने को लेकर खुन्नस बतायी जाती है।

    यह है पूरा मामला

    आमामई-करहल निवासी पीड़ित राहुल यादव बकेवर क्षेत्र के परशूपुरा के पास स्थित एक होटल में देखरेख का काम करता है। उस होटल को पहले कस्बा निवासी एक व्यक्ति किराये पर लेकर चला रहा था। होटल में नुकसान देखकर उस व्यक्ति ने होटल छोड़ दिया जिसे एक अन्य व्यक्ति ने किराये पर ले लिया। 

    चकरनगर निवासी भाजपा ब्लाक प्रमुख राकेश यादव का पुत्र मयंक यादव उस होटल को किराये पर चलाने को लेना चाहता था लेकिन होटल किराये पर दूसरे को मिल गया। मयंक यादव को ये लगा कि राहुल यादव ने होटल उसे न दिलाकर दूसरे को दिला दिया। 

    इसी बात की खुन्नस में चकरनगर भाजपा ब्लाक प्रमुख के पुत्र ने अपने दो साथियों अभिषेक निवासी चकरनगर व आकाशदीप निवासी नहर पुल लखना के साथ दो कारों से 27 मई को रात करीब सवा 10 बजे होटल पर आकर राहुल यादव के साथ मारपीट की, उसे जान से मारने की धमकी दी। 

    मारपीट करने वाले युवक उसे होटल के अंदर के घसीटते हुए बाहर ला रहे थे। जैसे उसको होटल के बाहर खड़ी अपनी कार में डालकर अपहरण कर ले जाना चाहते हों लेकिन लेकिन और लोगों के आ जाने से हमलावर भाग निकले। इस मामले के तीनों आरोपित अभी फरार हैं। 

    पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकी है। ब्लाक प्रमुख राकेश यादव ने बताया कि राहुल करहल का रहने वाला है उसने 17 मई को उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया था। उनका पुत्र उसी की बात करने होटल पर गया था और उसे पकड़कर थाने ले जा रहा था। अपहरण और मारपीट की बात गलत है।

    इस संबंध में मामले की विवेचना कर रहे कस्बा इंचार्ज संजीव कुमार ने बताया कि दो बार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा चुकी है, लेकिन मिले नहीं। आरोपितों की 

    गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जल्द ही पकड़ कर जेल भेजा जाएगा। तीन नामजद व पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट व अपहरण के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है।