UP News: इटावा में भाजपा नेताओं ने सुनी पीएम मोदी की 'Mann Ki Baat', पौधरोपण भी किया
इटावा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता ने अन्य नेताओं के साथ पौधारोपण किया और डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। अरुण गुप्ता ने सरकारी योजनाओं के लाभ पर प्रकाश डाला जबकि विमल भदौरिया ने आपातकाल की आलोचना की। कार्यक्रम में कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जागरण संवाददाता, इटावा। बढ़पुरा मंडल के मानिकपुर विशू शक्तिकेंद्र पर भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 123वें एपिसोड को सुना। भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता ने पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया, विमल भदौरिया के साथ पंचायत भवन परिसर में ''एक पेड़ मां के नाम'' के तहत पौधारोपण किया गया। डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
ब्लाक प्रमुख बढ़पुरा गणेश राजपूत के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अरुण गुप्ता ने कहा कि इंटरनेशनल लेबल आर्गनाइजेशन की रिपोर्ट के अनुसार देश के 95 करोड़ लोग किसी न किसी सरकारी योजना का लाभ उठा रहे हैं।
विमल भदौरिया ने बताया कि इमरजेंसी लगाने वालों ने न सिर्फ हमारे संविधान की हत्या की बल्कि उनका इरादा न्यायपालिका को भी अपना गुलाम बनाए रखने का था। संचालन कुलदीप पांडेय ने किया।
ब्लाक प्रमुख बढ़पुरा गणेश राजपूत, जय सिंह राजपूत, एडवोकेट सीपू चौधरी, इरशाद अली टिंकू, रोहित शाक्य, समीर सक्सेना, सनी शर्मा, मानिकपुर प्रधान योगी, सितौरा प्रधान हेतराम, बराखेड़ा प्रधान पवन, बीलमपुर प्रधान राकेश, कांकनपुर प्रधान नंदराम, देशरमऊ प्रधान नीरज, मुकेश राजपूत मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।