Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैलगाड़ी से चुनाव प्रचार करने निकले भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह, मैनपुरी से डिंपल यादव के खिलाफ लड़ रहे चुनाव

    Updated: Tue, 30 Apr 2024 10:11 AM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के सपा के गढ़ बसरेहर ब्लॉक के लगभग 12 गांवों में भाजपा प्रत्याशी एवं पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने संपर्क कर नुक्कड़ सभाएं कीं। ग्राम पंचायत चौबिया में उन्होंने प्रचार का नया तरीका निकाला और अपने समर्थकों की मांग पर बैलगाड़ी से गांव में प्रचार किया।

    Hero Image
    चौबिया में भाजपा प्रत्याशी जयवीर बैलगाड़ी पर वोट मांगने निकले

    संवाद सूत्र, बरालोकपुर (इटावा)। मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के सपा के गढ़ बसरेहर ब्लॉक के लगभग 12 गांवों में भाजपा प्रत्याशी एवं पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने संपर्क कर नुक्कड़ सभाएं कीं। ग्राम पंचायत चौबिया में उन्होंने प्रचार का नया तरीका निकाला और अपने समर्थकों की मांग पर बैलगाड़ी से गांव में प्रचार किया। उनका यह अंदाज गांव के लोगों को खूब भाया और उन्हें जमकर तालियां भी मिलीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा, बैलगाड़ी पर प्रचार करने का उद्देश्य अपनी गांव की संस्कृति को कायम रखना है और किसानों की बात करनी है। उन्होंने बीना, मुकुंदपुर, बरालोकपुर, खेड़ा हेलू, समथर, बेलाहार, कुदरैल, मुहारी, ऊसराहार, सरसईनावर में नुक्कड़ सभाएं कर लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। कहा, केंद्र और प्रदेश की सरकार द्वारा तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण किया गया है।

    सैफई परिवार पर निशाना साधते हुए जयवीर सिंह ने सपा को परिवारवादी पार्टी बताया और कहा कि अब इस क्षेत्र में भाजपा को वोट दें। वह जनता के बीच में हर समय रहेंगे। कोई गुंडा माफिया किसी की जमीन पर कब्जा नहीं करेगा और न ही बहन बेटियों को परेशान करेगा।

    उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2029 में लोकसभा व विधान सभा के चुनाव एक साथ होंगे। बरालोकपुर में मंडल उपाध्यक्ष सुबोध गुप्ता और मुकेश शाक्य ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री प्रशांत राव चतुर्वेदी, पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य, पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया, कृष्ण मुरारी गुप्ता, मुकेश यादव, बिरला शाक्य, ब्लाक प्रमुख दिलीप यादव, प्रधान विशुन लाल कठेरिया, मुस्ताक अली पहलवान मौजूद रहे।

    इसे भी पढ़ें: कन्नौज में अखिलेश की एंट्री से त्रिकोणीय हुआ मुकाबला, सुब्रत पाठक की पत्नी ने वापस लिया पर्चा; 15 प्रत्याशी मैदान में