Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं रहा इटावा सफारी पार्क का बब्बर शेर केसरी, सात माह से था बीमार; पूंछ में चोट लगने से हो गया था घायल

    By gaurav dudejaEdited By: riya.pandey
    Updated: Sat, 02 Dec 2023 09:43 PM (IST)

    Etawah Safari Park इटावा सफारी पार्क के निदेशक अतुल कांत शुक्ला ने बताया कि बब्बर शेर केसरी 25 अप्रैल 2023 से लगातार अस्वस्थ चल रहा था। उसके उपचार में सफारी पार्क की चिकित्सा टीम व प्रशासनिक टीम अनवरत रूप से लगी हुई थी। पिता मनन व मां जेनिफर की संतान केसरी का जन्म 15 अप्रैल 2020 को इटावा सफारी पार्क में हुआ था।

    Hero Image
    इटावा सफारी पार्क के बब्बर शेर केसरी का निधन

    जागरण संवाददाता, इटावा। Etawah Safari Park: सात माह से बीमार चल रहे इटावा सफारी पार्क के साढ़े तीन वर्षीय बब्बर शेर केसरी की शनिवार की शाम को मौत हो गई। उसने पिछले एक सप्ताह से खाना छोड़ दिया था। डाक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इटावा सफारी पार्क के निदेशक अतुल कांत शुक्ला ने बताया कि बब्बर शेर केसरी 25 अप्रैल 2023 से लगातार अस्वस्थ चल रहा था। उसके उपचार में सफारी पार्क की चिकित्सा टीम व प्रशासनिक टीम अनवरत रूप से लगी हुई थी। पिता मनन व मां जेनिफर की संतान केसरी का जन्म 15 अप्रैल 2020 को इटावा सफारी पार्क में हुआ था।

    25 अप्रैल 2023 को उसकी पूंछ में चोट लगी थी जिसके कारण वह घायल हो गया था। नौ मई 2023 से लगातार रक्त स्राव होने की दशा में उसकी पूछ की सर्जरी की गई थी लेकिन उसके बाद से वह उठ नहीं सका था। शनिवार की शाम सात बजकर 10 मिनट पर उसकी मौत हो गई।

    केसरी के स्वास्थ्य में लगातार आ रही थी गिरावट

    उन्होंने बताया कि उसका उपचार देश व प्रदेश के वन्य जीव चिकित्सा विशेषज्ञों को व्यक्तिगत रूप से बुलाकर उनके परामर्श के आधार पर सफारी के चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा था। पिछले कुछ दिनों से केसरी के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही थी। वह जमीन से नहीं उठ पा रहा था।

    विशेष परामर्श हेतु भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली, पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय मथुरा व प्राणी उद्यान कानपुर, पशु पालन विभाग के वरिष्ठ वन्य जीव चिकित्सा विशेषज्ञों का भी उसके उपचार में सहयोग लिया जा रहा था। उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान भेजा जाएगा।

    यह भी पढ़ें - पुलिस अकादमी की इस घोड़ी में है गजब की फुर्ती, पलक झपकते ही भरती है रफ्तार; अब तक जीते कई पुरस्कार

    comedy show banner
    comedy show banner