Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सरकार और पुलिस का जीना हराम कर डालो...', इटावा में REEL बनाने वाला गिरफ्तार

    Updated: Sun, 23 Nov 2025 05:56 PM (IST)

    इटावा में एक युवक ने सरकार और पुलिस के खिलाफ आपत्तिजनक रील बनाकर सोशल मीडिया पर डाली, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। युवक ने मुख्यमंत्री और पुलिस के लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, इटावा। सरकार और पुलिस का जीना हराम कर डालो... कुर्सी हिला डालो उस सीएम की... के फिल्मी डायलाग के साथ रील बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित करने वाले युवक पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जनपद में पिछले कुछ दिनों से यह वीडियो तेजी से प्रचलित हो रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना क्षेत्र के एक युवक द्वारा फेसबुक पर मुख्यमंत्री और पुलिस को लेकर एक डायलाग का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर अपलोड किया गया। वीडियो में मुख्यमंत्री व पुलिस के लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया जा रहा था। युवक ने कुर्ता-पजामा पहनकर कुछ साथियों के साथ चलते हुए वीडियो प्रचलित की थी।

    इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हो रही इस वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लिया। उपनिरीक्षक सतेंद्र शुक्ला ने वीडियो के संबंध मे शनिवार को एक रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया वीडियो में डायलाग के साथ की जा रही टिप्पणी आपत्तिजनक है प्रचलित वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान रंजीत यादव निवासी नगला जलाल के रूप में हुई। जिसके बाद शनिवार की देर रात रंजीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

    थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिनजक टिप्पणी के साथ प्रचलित हो रहे वीडियो में दिखने वाले युवक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की गई है। एसडीएम श्वेता मिश्रा के न्यायालय में भेजा गया जहां पर उसकी जमानत निरस्त कर 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया।