दिल्ली-हावड़ा रूट पर अमृत भारत एक्सप्रेस के 2AC कोच में अचानक उठने लगा धुआं, इस वजह से तेजी से बजने लगा अलार्म
इटावा जंक्शन के पास नई दिल्ली-भागलपुर अमृत भारत एक्सप्रेस के एस-2 कोच में एक यात्री द्वारा सिगरेट पीने से ऑटोमेटिक फायर सिस्टम सक्रिय हो गया। अलार्म बजने और धुंआ निकलने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और वे ट्रेन से उतर गए। सूचना पर ट्रेन को 20 मिनट रोका गया जिसके बाद रेलवे अधिकारियों ने जांच कर उसे रवाना कर दिया।
जागरण संवाददाता, इटावा। नई दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर शाम करीब सात बजे इटावा जंक्शन से करीब एक किमी पीछे मैनपुरी फाटक के पास नई दिल्ली से भागलपुर जा रही अमृत भारत एक्सप्रेस के एस-2 कोच में अचानक किसी यात्री के सिगरेट पीने से आटोमेटिक फायर सिस्टम का सेंसर एक्टीवेट हो गया जिससे अलार्म बजने पर फायर उपकरण धुआं छोड़ने लगे।
इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की अफवाह पर यात्री ट्रेन से नीचे उतर आए। कंट्रोल की सूचना पर ट्रेन को करीब 20 मिनट रोका गया था उसके बाद रवाना कर दिया गया। रेलवे के अधिकारी भी इटावा जंक्शन से पहुंच गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।