इटावा को महाकुंभ के लिए 6 स्पेशल ट्रेनों के साथ आगरा-सूबेदारगंज एक्सप्रेस की मिली सौगात... जानें डेट और टाइमिंग
इटावा जंक्शन से प्रयागराज महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने 6 जोड़ी नई ट्रेनें शुरू की हैं। इसके अलावा आगरा-सूबेदारगंज एक्सप्रेस ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, इटावा। इटावा जंक्शन से प्रयागराज महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे के द्वारा छह जोड़ी नई ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके अलावा इटावा के लोगों को अब आगरा-सूबेदारगंज एक्सप्रेस की सौगात भी मिलने जा रही है।
यह ट्रेन रेलवे द्वारा चार जनवरी से 23 फरवरी तक प्रत्येक शनिवार और रविवार को आगरा से सूबेदारगंज तक संचालित की जाएगी। इससे जनवरी और फरवरी में शनिवार और रविवार को रद्द रहने वाली आगरा-लखनऊ इंटरसिटी के यात्री भी इसका लाभ उठा सकेंगे।
जनवरी और फरवरी में होगा संचालन
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रयागराज मंडल अमित कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे बोर्ड द्वारा आगरा-सूबेदारगंज के बीच महाकुंभ मेले को देखते हुए चार जनवरी से 23 फरवरी तक 50 दिनों के लिए ट्रेन संख्या 01901 आगरा-सूबेदारगंज एवं 01902 सूबेदारगंज-आगरा एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन चलाने का निर्णय लिया है।

इसे भी पढ़ें- इटावा डिपो वर्कशॉप का होगा निजीकरण, दिल्ली की कंपनी करेगी रखरखाव; कर्मचारियों को सताने लगा नौकरी का डर
शनिवार और रविवार को ट्रेन का होगा संचालन
बताया कि ये ट्रेन प्रत्येक शनिवार और रविवार को इस रूट पर संचालित होगी। आगरा से सूबेदारगंज तक पड़ने वाले 14 स्टेशनों पर यह ट्रेन रुकेगी। इस बीच यह ट्रेन 443 किलोमीटर का सफर तय करेगी। आगरा से इटावा आने का समय सुबह आठ बजकर 28 मिनट होगा और दो मिनट के ठहराव के बाद यह 8:30 बजे आगे के लिए रवाना होगी।
इसके अलावा वापसी में शाम 19: 18 बजे यह इटावा पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि इटावा के साथ-साथ भरथना, फफूंद पर ठहराव किए जाने से यात्री इसका लाभ उठा सकेंगे।
बता दें कि इटावा के लोगों को महाकुंभ में सही तरीके से पहुंचाने के लिए रेलवे ने 6 स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। ये ट्रेनें चार जनवरी से 23 फरवरी तक चलेंगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।