नगला फतेह में आज भी नहीं बनी सड़क
संवाद सूत्र, बकेवर : महेवा विकास खंड के ग्राम पंचायत नवादा खुर्दकला के मजरा नगला फतेह में आज भी सड़क
संवाद सूत्र, बकेवर : महेवा विकास खंड के ग्राम पंचायत नवादा खुर्दकला के मजरा नगला फतेह में आज भी सड़क का निर्माण नहीं हो सका। मार्ग न होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसी भी जनप्रतिनिधि ने आज तक इस मार्ग को बनवाने की पहल नहीं की।
सरकारें भले ही विकास का वायदा करती हों लेकिन बीहड़ांचल के लोग आज भी कीचड़ की पगडंडी में चलने को मजबूर हैं। यहां पर कोई भी अधिकारी जाने की जहमत नहीं उठाता है। इस गांव की आबादी करीब एक हजार है लेकिन गांव के मार्ग का निर्माण न तो प्रधान ने और न ही किसी जनप्रतिनिधि ने कराने का काम किया। जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस समय हल्की बूंदाबादी होने के चलते ग्रामीणों को रास्ता भी मयस्सर नहीं है। इस समय ग्रामीणों को निकलने के लिए कोई सड़क न होने के चलते कीचड़ युक्त कच्चे रास्ते से पैदल निकलना पड़ रहा है। वहीं अगर दो पहिया या चार पहिया वाहन इस रास्ते पर निकल जाए तो वह फंस जाएगा लेकिन कच्ची रोड पर गड्डा ही गड्डा नजर आएंगे। नगला फतेह के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इस मार्ग को बनवाने की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।