सस्ते विज्ञापनों से दैनिक जागरण संग बिजनेस बढ़ाएंगे व्यापारी
जागरण संवाददाता, इटावा : आज के दौर में अपने उत्पाद, ब्रांड या प्रतिष्ठान का प्रचार-प्रसार कराना कितन ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, इटावा : आज के दौर में अपने उत्पाद, ब्रांड या प्रतिष्ठान का प्रचार-प्रसार कराना कितना जरूरी है यह एक व्यापारी ही बेहतर समझ सकता है। हालांकि दैनिक जागरण नंबर एक समाचार पत्र होने और उसके कार्ड रेट अधिक होने से विज्ञापन की महंगाई के कारण छोटे व्यापारी अथवा रिटेलर्स इसमें विज्ञापन प्रकाशित नहीं करवा पा रहे थे। उक्त दोनों तथ्यों को दैनिक जागरण ने समझा और रिटेलर्स को भी अपना व्यापार विस्तार करने व अधिक मुनाफा कमाने के लिए रिटेल गुरु लेकर आया। शहर के अमर आशियाना होटल में आयोजित दो दिवसीय रिटेल गुरु कार्यक्रम में शामिल व्यापारियों ने कुछ इस प्रकार प्रतिक्रिया व्यक्त की।
काफी आकर्षक जानकारियां मिलीं रिटेल गुरु में आकर, अच्छा अनुभव रहा। वर्ष भर विज्ञापन प्रकाशित करवाने की काफी रियायती दरें दैनिक जागरण लेकर आया है। कार्यक्रम का इंतजाम भी अव्वल दर्जे का है, कोई न कोई स्कीम लेने पर विचार कर रहा हूं। - डॉ. वीके गुप्ता, फिजीशियन पूर्व सीएमओ
बिना विज्ञापन के आज के समय बिजनेस में सफलता मिलना संभव प्रतीत नहीं होता। ग्राहक का ध्यान आकर्षित करने के लिए विज्ञापन प्रकाशित होना समय की मांग है। किसी चीज की जरूरत पड़ने पर ग्राहक को विज्ञापन दिखेगा तो वह आपके प्रतिष्ठान पर भ्रमण करने जरूर आएगा, और आता वही है जिसे खरीदारी करनी होती है। रिटेल गुरु में ऑफर्स बहुत अच्छे हैं। - अजय वर्मा, अर्चना ज्वैलर्स
रिटेल गुरु कार्यक्रम में प्रेजेन्टेशन बढि़या था टीम द्वारा समझाए गए प्लान बहुत अच्छे लगे। अपने बिजनेस के अनुरूप मैने भी पैकेज लिया है। खास बात यह है कि पैकेज लेने वाले को सहूलियतें बहुत हैं, जब चाहे तब प्रकाशित करवा सकते हैं। - नरेंद्र चौधरी, चौधरी ऑटो सेल्स
मीडियम रिटेलर्स के लिए अपने बिजनेस को विस्तार देने हेतु प्रचार-प्रसार का अच्छा माध्यम है रिटेल गुरु। व्यापारी दिन प्रतिदिन अपने व्यापार में वृद्धि चाहता है और इस लिहाज से विज्ञापन आवश्यक हो गया है। यह कार्यक्रम हर साल होना चाहिए। मैने पैकेज लिया है और यदि रेस्पॉन्स अच्छा मिला तो अगले वर्ष भी रिटेल गुरु के तहत स्कीम लूंगा।
- प्रदीप अग्रवाल, मै. बृजकिशोर अग्रवाल
अपना व्यापार बढ़ाने के लिए अच्छे पैकेज हैं रिटेल गुरु में। टीम ने एक के बाद एक कई प्लांस दिखाए, जिसमें से मैंने एक चुना है। दैनिक जागरण के रेगुलर रेट महंगे हैं, ऐसे में रिटेल गुरु के माध्यम से इतने सस्ते विज्ञापन मिलना बहुत बड़ी बात है। - आशीष कुमार, ओम बर्तन भंडार
मैंने गत वर्ष भी रिटेल गुरु के माध्यम से सस्ते विज्ञापनों की स्कीम ली थी और इस बार भी ली है। जो व्यापारी अपने उत्पाद या प्रतिष्ठान का प्रचार-प्रसार अपने जनपद के साथ ही दूसरे जनपद में करना चाहे उसके लिए भी कोई प्रावधान होना चाहिए। - सतीश कुमार, ए एंड ए टेक्नोलॉजी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।