इटावा उप्र की दूसरी राजधानी तो पिछड़ा क्यों
संवाद सहयोगी, चकरनगर (इटावा) : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ ¨सह ने चुनावी सभा में स्थानीय समस्याओं से
संवाद सहयोगी, चकरनगर (इटावा) : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ ¨सह ने चुनावी सभा में स्थानीय समस्याओं से भावनात्मक तौर पर जुड़ते हुए जनता से सीधा संवाद किया। उन्होंने बुनियादी मुद्दों को स्पर्श करते हुए सड़क-बिजली-पानी-सुरक्षा का जिक्र करते हुए लोगों से उनका हाल जाना। वादा किया कि भाजपा सत्ता में आती है तो उन समस्याओं से निजात दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यहां दबी जुबान से लोग कहते हैं कि इटावा उप्र की दूसरी राजधानी है लेकिन फिर भी लोगों को 24 घंटे बिजली नहीं मिलती। उन्होंने चुटकी ली कि काम से थका हारा रात में घर आया व्यक्ति न घर वाली का चेहरा देख पाएगा और न घर वाली उसका तो बिना बिजली तकलीफ होगी ही।
उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता में आई तो धान-गेहूं की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर होगा, किसान कितनी भी उपज बेचना चाहे। जब पड़ोसी राज्य मप्र की सरकार किसानों को एक या शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध करा सकती है तो फिर हिन्दुस्तान के सबसे बड़े राज्य उप्र की सरकार किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण क्यों नहीं मुहैया नहीं करा पा रही है। उन्होंने सपा और कांग्रेस पर जोरदार हमले किए, जब कि बसपा पर कोई टिप्पणी नहीं की।
प्रांतीय उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक, कानपुर क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र ¨सह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पर्वत ¨सह यादव, जिलाध्यक्ष शिव महेश दुबे, जिला प्रभारी नवाब ¨सह यादव, हरनाथ ¨सह कुशवाह, सदर विधानसभा प्रत्याशी सरिता भदौरिया, भरथना विधानसभा प्रत्याशी सावित्री कठेरिया, जसवंतनगर प्रत्याशी मनीष यादव पतरे, गोपाल मोहन शर्मा ने संबोधित किया। संचालन जिला महामंत्री अजय धाकरे ने किया। चुनावी सभा में सपा छोड़कर महेवा के पूर्व उप ब्लाक प्रमुख पूर्व प्रधान महेंद्र यादव, लाल हेमरुद्र ¨सह जूदेव भरेह, पूर्व प्रधान गढ़ा कासदा बृज मोहन, सगरा के राकेश यादव, योगेंद्र ¨सह और लखना राज छुन्ना जी शुक्ला
ने भाजपा का दामन थामा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।