Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाथ से निकालना पड़ता गंदा पानी

    By Edited By:
    Updated: Mon, 05 Dec 2016 01:00 AM (IST)

    इटावा, जागरण संवाददाता : नगर पालिका परिषद की उदासीनता का दंश झेल रहे नई मंडी के सामने स्थित यदुवंश न

    इटावा, जागरण संवाददाता : नगर पालिका परिषद की उदासीनता का दंश झेल रहे नई मंडी के सामने स्थित यदुवंश नगर के बा¨शदे आज भी नाली के अभाव में गली का पानी हाथों से निकालने को मजबूर हैं। हालत यह है कि गली का पूरा पानी नाला बना कर गहरे गड्ढे में एकत्र करना पड़ रहा है, जब गड्ढा भर जाता है तो लोग उसे डब्बों के माध्यम से निकालते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गली में भरने वाले गंदे पानी से जहां बदबू से लोग परेशान रहते हैं, वहीं मच्छरों से दिन रात जंग करनी पड़ती है। लंबे समय से पानी की निकासी के प्रबंधन न कराये जाने से लोग बीमारी के नाम से ही कांपते हैं। इसके साथ ही मोहल्ले के लोग रोड लाइट न होने के कारण रात के अंधेरे में ठोकर खाने को मजबूर हो रहे हैं। लोगों ने अपनी दुश्वारी को लेकर कई बार पालिका प्रशासन को समाधान दिवस में लिखित प्रार्थना पत्र दिया, बावजूद इसके अभी तक समस्या का निराकरण नहीं हो सका है।

    सुविधा के नाम पर मिलीं दुश्वारियां

    वीआईपी शहर में रहने का सौभाग्य तो मिला लेकिन दुश्वारियों ने पीछा नहीं छोड़ा। नगर पालिका ने न गली बनवायी और न नाली, इसके चलते गंदे पानी के बीच रहना पड़ रहा है। जिस तरह से गांव के किसान अपने खेत में ¨सचाई करने के लिए रेहड़ी से पानी निकालते थे उसी तर्ज पर दो लोग पानी निकाल कर रोड पर बनी नाली में डालते हैं। गली व नाली न बनने से बेहद परेशानी होती है।

    - अर¨वद बाबू त्रिपाठी

    मोहल्ले के लोग रोड लाइट के अभाव में अंधेरी गलियों से निकलने को मजबूर हैं। हैरत की बात तो यह है कि बिजली विभाग द्वारा कनेक्शन तो जारी कर दिये गये हैं, लेकिन केबल घर तक ले जाने को एक अदद खंभा भी नहीं लगाया जा सका है, इसके चलते लोगों को लकड़ी की बल्ली लगा कर उसके सहारे केबल ले जानी पड़ रही है।

    - ब्रजेश कुमार यादव

    बैंक वाली गली से यदुवंश नगर जाने वाली गली का खरंजा जगह-जगह धसक गया है, गली में गहरे गड्ढे हो गये हैं। जगह-जगह जलभराव होने से आवागमन भी दुरुह बना हुआ है। नालियां मानक विहीन होने के कारण उनमें से रिसने वाला पानी मकानों में सीलन पहुंचा रहा है। इससे मकान की मियाद भी कम होती जा रही है, वहीं सीलन से पेंट व कलर भी छूट जाता है।

    - मिलाप ¨सह यादव

    यदुवंश नगर की जर्जर गलियां आम लोगों के लिए आवागमन में बाधक बनी हुई है, कच्ची गलियां तो परेशानी का सबब बन गयी है। हम लोग रहते तो शहर में है, लेकिन सुविधाएं गांव जैसी भी नहीं है। बिजली के खंभो पर स्ट्रीट लाइटें नहीं लगायी गयी। हल्की सी बरसात में बच्चों का निकलना मुश्किल हो जाता है।

    - अनुराम यादव

    अधिकारी बोले

    यदुवंश नगर की समस्याओं को आगामी बोर्ड की बैठक में रखा जायेगा, तथा यथा संभव बुनियादी सुविधाएं बहाल करायी जायेगी । नाली का निर्माण भी करा दिया जायेगा।

    - नीलम चौधरी, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद।