नोट बदलने में छूट रहा पसीना
ऊसराहार, संवादसूत्र : नोट बदलने में ग्राहकों का पसीना छूट रहा है और वे चौथे दिन भी निराश होकर बैं ...और पढ़ें

ऊसराहार, संवादसूत्र :
नोट बदलने में ग्राहकों का पसीना छूट रहा है और वे चौथे दिन भी निराश होकर बैंक से लौट रहे हैं। वहीं सरसईनावर में एसबीआई की शाखा में चार बजे ही मेन गेट पर ताला डाल दिया जिसके बाद सुबह से कतार में खड़े ग्राहक निराश होकर लौट गए।
ताखा क्षेत्र की सेंट्रल बैंक को छोड़ सभी बैंकों का बुरा हाल है। कोई भी बैंक ग्राहकों के चार हजार रुपये नहीं बदल पा रही है। सरसईनावर के शाखा प्रबंधक ने तो चार बजे ही मेन गेट पर ताला लगवा दिया जिसके बाद लाइन में सुबह से लगा अनुज निवासी भडरपुरा निराश होकर बैठ गया। उसने बताया कि उसकी बहन की शादी 26 नवंबर की है और बैंक में चार बजे के बाद भी उसे अंदर नहीं जाने दिया गया। अखिलेश नगरिया भी को भी लाइन से हटा दिया गया। ग्राहकों ने बताया कि उन्हें चार बजे के बाद अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। शाखा प्रबंधक कन्हैया लाल ने बताया कि चार बजे मेन गेट बंद किया गया है, पांच बजे तक गेट खोले रखने का मेरे पास कोई आदेश नहीं है। इस बैंक में चार ही ग्राहकों के दो हजार रुपये बदले गए। पूर्वांचल बैंक की शाखा ऊसराहार मामन ताखा में चौथे दिन भी किसी ग्राहक को पैसे नहीं मिल पाए। किसी भी बैंक में कैश उपलब्ध नहीं था। इस संबंध में आरएम इटावा एके श्रीवास्तव ने बताया कि कैश उपलब्ध होते ही शाखाओं में भेज दिया जाएगा जिसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिला सहकारी बैंक ऊसराहार में भी तीसरे दिन किसी भी ग्राहक को कैश नहीं मिल पाया। ऊसराहार में एक मात्र सेंट्रल बैंक में रविवार को पूरे दिन ग्राहकों के चार हजार रुपये बदलने का काम चलता रहा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।