सेंचुरी के जंगल में भीषण आग, दहशत
चकरनगर संवाद सहयोगी : भरेह थाना के सेंचुरी जंगल में सोमवार की दोपहर अचानक भीषण आग लग गयी। आग की ऊंची ...और पढ़ें

चकरनगर संवाद सहयोगी : भरेह थाना के सेंचुरी जंगल में सोमवार की दोपहर अचानक भीषण आग लग गयी। आग की ऊंची लपटों को देखकर ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गयी। सूचना पर पुलिस एवं सेंचुरी विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गये। समाचार लिखे जाने तक दमकल मौके पर नहीं पहुंची थी और जंगल में आग धधक रही थी।
पहलन गांव के समीप से सोमवार दोपहर समय अज्ञात कारणों से सेंचुरी क्षेत्र के जंगल में भीषण आग लगी। आग की इतनी ऊंची लपटें थीं कि लपटों को देखकर चकरपुरा गांव के ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गयी। थाना पुलिस को सूचना दी गयी। ग्रामीणों की मानें तो सर्दियों में लकड़ी माफिया सेंचुरी के संरक्षित जंगल से लकड़ी काटते हैं और गर्मी के शुरू होते ही सूखे पड़े पाल में आग लगा देते हैं जिससे हमेशा के लिए निशान खत्म हो जाते हैं।
इस मामले में दिलचस्प पहलू यह है कि लगभग दो वर्ष से निरंतर संरक्षित जंगल में भीषण आग लग रही है, लेकिन आज तक संबंधित विभाग द्वारा किसी के भी खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करायी गयी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।