Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंचुरी के जंगल में भीषण आग, दहशत

    By Edited By:
    Updated: Wed, 10 Jun 2015 01:14 AM (IST)

    चकरनगर संवाद सहयोगी : भरेह थाना के सेंचुरी जंगल में सोमवार की दोपहर अचानक भीषण आग लग गयी। आग की ऊंची ...और पढ़ें

    Hero Image

    चकरनगर संवाद सहयोगी : भरेह थाना के सेंचुरी जंगल में सोमवार की दोपहर अचानक भीषण आग लग गयी। आग की ऊंची लपटों को देखकर ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गयी। सूचना पर पुलिस एवं सेंचुरी विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गये। समाचार लिखे जाने तक दमकल मौके पर नहीं पहुंची थी और जंगल में आग धधक रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलन गांव के समीप से सोमवार दोपहर समय अज्ञात कारणों से सेंचुरी क्षेत्र के जंगल में भीषण आग लगी। आग की इतनी ऊंची लपटें थीं कि लपटों को देखकर चकरपुरा गांव के ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गयी। थाना पुलिस को सूचना दी गयी। ग्रामीणों की मानें तो सर्दियों में लकड़ी माफिया सेंचुरी के संरक्षित जंगल से लकड़ी काटते हैं और गर्मी के शुरू होते ही सूखे पड़े पाल में आग लगा देते हैं जिससे हमेशा के लिए निशान खत्म हो जाते हैं।

    इस मामले में दिलचस्प पहलू यह है कि लगभग दो वर्ष से निरंतर संरक्षित जंगल में भीषण आग लग रही है, लेकिन आज तक संबंधित विभाग द्वारा किसी के भी खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करायी गयी है।