Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केवल सिरप या टॉनिक से नहीं आती शक्ति

    By Edited By:
    Updated: Thu, 20 Nov 2014 01:40 AM (IST)

    महिलाओं को पर्सनल हाइजीन का विशेष ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि अनदेखा करने से महिलाओं में संक्रमण के ...और पढ़ें

    Hero Image

    महिलाओं को पर्सनल हाइजीन का विशेष ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि अनदेखा करने से महिलाओं में संक्रमण के कारण कई तरह की बीमारियां पनप जाती हैं। यह कहना है वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. अमिताभ श्रीवास्तव का। वे दैनिक जागरण कार्यालय में जागरण प्रश्न प्रहर कार्यक्रम के तहत पाठकों की समस्याओं को फोन पर निदान सुझा रहे थे। डा. श्रीवास्तव ने बताया कि गर्भावस्था के पहले तीन माह में महिला को संक्रमण होने का खतरा रहता है इसलिए उन्हें बाजार का जूस, चाट-पकौड़ी इत्यादि कतई न खिलाएं। चार से छ: माह तक आगे झुकने, वजन उठाने, पेट पर जोर डालने से बचाएं। अंतिम महीनों में हाई हील न पहनें, थोड़ा-थोड़ा कर दिन में कई बार में खाएं। दिन में करवट से तीन-चार घंटे सोएं और रात में आठ घंटे की नींद लें। बच्चे के पेट में घूमने पर नजर रखें और सुस्त मालूम पड़े तो डाक्टर को दिखाएं। प्रस्तुत हैं पाठकों की समस्या व उनके निदान।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    :::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

    सवाल: यूटरस में सूजन आ जाती है।-साधना दुबे, इटावा।

    जवाब: सूजन के लिए एंटीबायटिक ले सकती हैं। जांच कराएं, अल्ट्रासाउंड करा सकती हैं।

    सवाल: पत्‍‌नी को माहवारी में दर्द होता है। डेढ़ साल हुए शादी को, बच्चा नहीं है।-अंशुल, फ्रेंड्स कॉलोनी।

    जवाब: एक बार चैक अप कराएं। गर्भधारण का प्रयास जल्द करें, एक बार मां बनने के बाद यह समस्या स्वत: ही समाप्त हो जाती है।

    सवाल: लिकोरिया की शिकायत है, स्मैल बहुत आती है।-सुषमा चतुर्वेदी व शिल्पा, इटावा।

    जवाब: पर्सनल हाइजीन बहुत जरूरी है। अंदर के कपड़े हो सके तो ब्लीच करें और धूप में सुखाएं।

    सवाल: बहू को दो माह का गर्भ है। कमर में दर्द और पेट में खुजली है।-रामसखी गुप्ता, इटावा।

    जवाब: कैल्शियम का सेवन बढ़ाएं, आगे न झुकें, वजन न उठाएं, ज्यादा मुलायम बिस्तर पर न लेटें।

    सवाल: लगभग एक माह पहले पत्‍‌नी के यूटरस का ऑपरेशन कर ट्यूमर निकाला गया था, पेट बाहर आ रहा है।-राजीव कुमार गुप्ता, भरथना।

    जवाब: ऑपरेशन के बाद मांस-पेशियां ढीली पड़ जाती हैं। बेल्ट पहन कर रहें और एक्सरसाइज करें। बेल्ट लेटकर ही बांधें और लेटकर ही खोलें, सोने व नहाने के समय खुला रहने दें। प्रोटीन डाइट लें, तेल-घी नहीं।

    सवाल: एक माह पहले पत्‍‌नी की डिलीवरी हुई थी, आज पेट व कमर में दर्द हो रहा है।-जगदीश प्रजापति, महेवा।

    जवाब: डाक्टर को दिखा लें तब तक पानी में घोलकर डिस्प्रिन दे सकते हैं।

    सवाल: एक साल का बच्चा है। पत्‍‌नी अभी भी अपना दूध पिलाती है और कमजोर है। मेरे बाल झड़ रहे हैं।-सुरेंद्र कुमार, भरथना

    जवाब: केवल सिरप या टॉनिक से कोई पहलवान नहीं बन जाता, पर्याप्त पोषक तत्व शरीर को मिलना सुनिश्चित करें। बच्चे को 6 माह के बाद मां का दूध न पिलाएं।

    सवाल: तीस वर्ष की उम्र है, दो-तीन साल से माहवारी 6-6 माह तक माहवारी नहीं होती, दवा बता दें।-ललिता, दिबियापुर।

    जवाब: अल्ट्रासांउड करवाकर जल्द दिखाएं, चिंताजनक है। दवा बताने से काम नहीं चलेगा, पूरा इलाज करवाएं।

    सवाल: उम्र 35 वर्ष है। घुटनों में दर्द और चार माह से माहवारी नहीं।-तरन्नुम, उझैदी।

    जवाब: एक्सरसाइज करें, घुटने में दर्द कैल्शियम की कमी से भी हो सकता है। स्त्री रोग विशेषज्ञ को दिखाएं।

    सवाल: रात में यूरीन ज्यादा आती है। ब्लैडर में पथरी है, क्या ऑपरेशन कराना होगा।-दिव्यांशी, इटावा।

    जवाब: शुगर व यूरीन की जांच कराएं। तकलीफ नहीं है तो ऑपरेशन की जरूरत नहीं है। डाक्टर से मिलकर परामर्श ले लें।

    सवाल: उम्र 45 वर्ष, माहवारी चार माह ज्यादा तक आती है।-शीला अग्रवाल, इटावा।

    जवाब: हो सकता है उम्र के हिसाब से माहवारी समाप्त हो रही हो, फिर भी अल्ट्रासाउंड कर दिखा लें।

    सवाल: जोड़ों में दर्द होता, दवा लेने तक आराम रहता है।-मनोज दीक्षित, बिजौली।

    जवाब: दवाएं बंद न करें, बताएं अनुसार एक्सरसाइज करें और जोड़ों की मालिश कतई न करें, चलते-फिरते रहें और शरीर को गर्म रखें।

    सवाल: यूरीन में ब्लड आता है।-नेहा, इटावा।

    जवाब: जांच के बाद इलाज चलेगा।

    सवाल: 54 वर्षीय पत्‍‌नी का 60 किलो वजन है, सर्दी में जोड़ों में दर्द ज्यादा होता है।-साकेत बिहारी दीक्षित, बकेवर।

    जवाब: हड्डी रोग विशेषज्ञ को दिखाएं, खानपान में कैल्शियम की मात्रा बढ़ाएं।

    सावल: 90 वर्षीय मां को आधे सिर में और रीढ़ में दर्द रहता है। ताकत के लिए दवा बता दें।-श्रवण कुमार, भरथना।

    जवाब: उम्र अधिक है बिना देखे दवा बताना संभव नहीं, न्यूरोलॉजिस्ट को दिखाएं।

    सवाल: पत्‍‌नी 58 वर्ष की जांघ कभी-कभी सुन्न हो जाती है, एसिडिटी के लिए क्या करें।-ब्रह्मानारायण तिवारी, भरथना।

    जवाब: न्यूरोलॉजिस्ट को दिखाएं। ब्लड प्रेशर चेक कराते रहें। चिकनाई की अधिकता से बचें।