Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाबालिग को भगा ले गया युवक पुलिस नहीं कर रही सुनवाई

    By Edited By:
    Updated: Sun, 19 Jan 2014 01:26 AM (IST)

    ऊसराहार, संवादसूत्र : नाबालिग लड़की को गांव का ही एक युवक भगा ले गया। पीड़ित का पिता थाना और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की चौखट के चक्कर काट रहा है। लेकिन घटना के बारह दिन बाद भी वह रिपोर्ट दर्ज नहीं करा पाया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ऊसराहार का कहना है कि लड़की बालिग है इसीलिए रिपोर्ट नहीं लिखी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊसराहार थाना क्षेत्र के अधीनी गांव से एक लड़की को उसी गांव का युवक 6 जनवरी को भगा ले गया था। लड़की के पिता ने बताया कि उसने काफी तलाशा लेकिन लड़की का पता नहीं चला तो इसी बीच गांव का ही एक लड़का जो दिल्ली रहता है उसने लड़की के दिल्ली में होने की सूचना उसे दी। तब वह परिजनों के साथ दिल्ली पहुंचा मगर आरोपी लड़की को लेकर वहां से भी फरार हो गया तो उसने लौटकर घटना की सूचना ऊसराहार थाना पुलिस को दी। पुलिस ने उसको टहला दिया।

    लड़की के पिता ने बताया कि उसने 10 जनवरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहां प्रार्थना पत्र देकर अपनी 17 साल की नाबालिग लड़की को भगाने वाले आरोपी और अन्य मदद करने वाले आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज करने की गुहार लगायी थी। आरोपियों द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। थाना पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर 17 जनवरी को पुन: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र रजिस्ट्री किया है। मगर पुलिस द्वारा घटना के 12 दिन बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

    थानाध्यक्ष श्रीधर सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की गयी है जिसमें परिजनों द्वारा जो प्रमाण दिया गया है उसमें लड़की 18 वर्ष 6 माह की बालिग है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर