Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदस्यता शुल्क जमा कराने वाले ही बन सकेंगे मतदाता

    सोमवार शाम तक होगा बार में शुल्क जमा 12 फरवरी को चुनाव उसी दिन आएगा परिणाम

    By JagranEdited By: Updated: Sun, 17 Jan 2021 06:10 AM (IST)
    Hero Image
    सदस्यता शुल्क जमा कराने वाले ही बन सकेंगे मतदाता

    जासं, एटा : कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष और महासचिव पद के लिए भावी प्रत्याशियों ने अभी से अधिवक्ताओं के बीच अपना प्रचार आरंभ कर दिया है। कचहरी परिसर ही नहीं अपितु घरों तक दस्तक दी जा रही है। जबकि अभी तक सभी अधिवक्ताओं ने बार में अपना सदस्यता शुल्क तक जमा नहीं किया है। शुल्क जमा करने की अंतिम समय सीमा सोमवार शाम तक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसोसिएशन के महासचिव संजय उपाध्याय ने बताया कि सदस्यता शुल्क अदा किए बिना कोई भी अधिवक्ता वोटर नहीं न सकेगा। उसे इस निर्वाचन प्रक्रिया से बाहर रखा जाएगा। ऐसे में सभी सदस्यगण अपने अपने सदस्यता शुल्क की अदायगी सोमवार को शाम तक बार कार्यालय में कर दें, ताकि 27 जनवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन हो सके। जिन मतदाताओं पर बार सदस्यों को आपत्ति हो वे 28 जनवरी को अपनी आपत्तियां कर सकें। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए 12 फरवरी निर्धारित की है। उसी दिन परिणाम घोषित किया जाएगा। बार में चुनाव की घोषणा होने से भावी प्रत्याशियों ने अपने अपने प्रयास तेज कर दिए है। प्रत्येक सदस्य से संपर्क साधने के लिए व्यक्तिगत संपर्क के साथ सोशल मीडिया पर प्रचार जोरों पर चल रहा है। नामांकन से पहले ही घरों में जाकर साथियों से अपने पक्ष में वोट डालने की अपीलें की जा रहीं है।