Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Etah News: पति के लिए क्रिकेट मैच खेलना शान, पत्नी ने दे दी जान, तीन दिन पहले नोएडा से आया था घर

    By Munendra KumarEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sat, 16 Dec 2023 01:30 PM (IST)

    मैच खेलने की पति से मना करने पर पत्नी ने कीटनाशक पीकर दी जान। पत्नी की मृत्यु के बाद उसके शव को यशवीर घर ले गया। मामले की सूचना मायके वालों को मैनपुरी जनपद के कुरावली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला बख्ती में दी जिस पर वह लोग समसपुर आ गए। कई घंटे तक मायके और ससुरालीजनों के बीच बातचीत में समझाैता हो गया।

    Hero Image
    मैच खेलने की पति से मना करने पर पत्नी ने कीटनाशक पीकर दी जान

    जागरण संवाददाता, एटा। मारहरा थाना क्षेत्र में मना करने के बाद भी पति के मैच खेलने जाने पर पत्नी ने कीटनाशक पी लिया। उसकी इलाज के दौरान मेडिकल कालेज में मौत हो गई। पति तीन दिन पूर्व ही नोएडा से घर आया था। मायके और ससुरालीजनों के बीच समझौता होने के बाद मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आत्महत्या का यह मामला ग्राम समसपुर का है। यहां का निवासी निवासी यशवीर नोएडा में मजदूरी करता है। वह तीन दिन पूर्व घर आया था। गुरुवार दोपहर वह मैच खेलने 26 वर्षीय पत्नी रिंकी के मना करने के बाद भी वह चला गया। इसी बात से पत्नी ने गुस्से में घर पर रखा कीटनाशक पी लिया।

    जानकारी होने पर ननद ने मैच खेल रहे भाई को भाभी द्वारा कीटनाशक पीने की सूचना दी। इसके बाद घर पहुंचे यशवीर द्वारा पत्नी को बेहोशी की हालत में मेडिकल कालेज में गुरुवार शाम भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान मध्य रात्रि के बाद ढाई बजे उसकी मृत्यु हो गई।

    ये भी पढ़ेंः Mathura News: शाही मस्जिद के साथ उठेगी जामा मस्जिद के सर्वे की मांग, हाई कोर्ट में 18 को उठेगा आगरा का मसला

    मायके वाले पहुंचे

    इस दौरान समझौता हुआ कि यशवीर अपने हिस्से की आठ बीघा जमीन में से डेढ़ बीघा जमीन अपने बेटा और बेटी के नाम करेगा। जिस पर यशवीर और उसके स्वजन राजी हो गए। दोनों पक्षों की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

    ये भी पढ़ेंः Suzanne Bernert: ‘एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ की 'सोनिया गांधी' ने कही भारत के लिए ये बात, तेलगू फिल्म में दोबारा निभाई भूमिका

    मारहरा के इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि विवाहिता द्वारा कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने के संबंध में किसी पक्ष की ओर से पुलिस को सूचना नहीं दी गई है।