Weather Update: उमस के बाद बारिश से मिली राहत, एटा में आज मौसम का ये है पूर्वानुमान
Etah Weather News एटा में रविवार को सुबह से तेज गर्मी और उमस रही जिससे लोग परेशान थे। दोपहर तक तापमान चरम पर था। शाम को अचानक मौसम बदला और बारिश हुई जिससे लोगों को राहत मिली। बच्चों ने बारिश में खूब आनंद लिया। मजदूरों और किसानों को गर्मी से काफी परेशानी हुई। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक हल्की बारिश की संभावना जताई है।

जागरण संवाददाता, एटा। रविवार का दिन शहरवासियों और जिले के लोगों के लिए बेहद कठिन साबित हुआ। सुबह से ही तेज धूप और उमस भरी गर्मी ने आमजन को बेहाल कर दिया। सुबह से ही बाजार, सड़क और सार्वजनिक स्थल गर्मी महसूस की गई।
दोपहर के समय तापमान अपने चरम पर पहुंच गया। शाम करीब पांच बजे मौसम ने अचानक करवट बदली। आसमान पर काले बादल छाने लगे और ठंडी हवाओं के साथ हल्की वर्षा शुरू हो गई। बारिश की फुहारों ने उमस और गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत दी। सड़क पर और बाजार में खड़े लोग बारिश का आनंद लेने लगे। बच्चों ने बारिश में खेलते हुए ठंडी हवाओं का पूरा मजा उठाया।
शाम को मौसम ने करवट ली और होने लगी वर्षा
वर्षा के दौरान मौसम खुशनुमा हो गया और गर्मी तथा उमस से राहत मिलने के बाद शहरवासियों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। बारिश के साथ हल्की हवाओं ने वातावरण को और भी सुहावना बना दिया। रविवार की शाम की वर्षा ने न केवल शहरवासियों के लिए गर्मी और उमस को कम किया, बल्कि बच्चों और युवाओं के लिए भी खेल और आनंद का अवसर प्रदान किया।
मौसम में आया यह बदलाव लोगों के लिए राहत देने वाला और खुशियों भरा साबित हुआ। हालांकि सुबह से लेकर दोपहर बाद तक सबसे ज्यादा बुरा हाल रिक्शा चालकों और दिहाड़ी मजदूरों का रहा, इनको इस भीषण गर्मी में सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा।
सुबह से लेकर दोपहर बाद तक गर्मी से किया परेशान
तेज धूप में काम करते हुए वे पसीने से तरबतर हो गए। बच्चों और बुजुर्गों ने भी धूप और उमस से बचने के लिए घरों में ही समय बिताना बेहतर समझा। ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालक खेतों में पशुओं को चराने के लिए ले गए, लेकिन उन्हें छाते का सहारा लेना पड़ा और गर्मी से परेशान नजर आए।
सकतपुर किसान एवं पशुपालक रमेश ने बताया कि उमस भरी गर्मी की वजह से काफी परेशानी है, लेकिन मजबूरी में पशुओं को खेतों में चिलचिलाती धूप में चराना पड़ रहा है।
बिजली कटौती ने खड़ी की मुसीबत
वहीं शहर के मोहल्ला भगीपुर निवासी प्रेमपाल ने बताया कि इस मौसम में बिजली कटौती ने भी मुसीबत को और बढ़ा दिया है। गर्मी और उमस से राहत पाने के लिए पंखे और कूलर भी बेअसर साबित हुए। कई इलाकों में लोग बार-बार बिजली जाने की शिकायत करते देखे गए।
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर मनीष कुमार ने बताया कि वर्तमान में मौसम कब बदल जाए, इसका सही आंकलन यंत्र भी नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में मौसम की सटीक जानकारी नहीं हो पा रही है। पल-पल पर मौसम करवट ले रहा है। हालांकि अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम वर्षा की संभावनाएं प्रतीत हो रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।