यूपी में घर के बाहर बैठी युवती से छेड़छाड़, विरोध करने पर आरोपियों ने दी जान से मारने की धमकी
उत्तर प्रदेश में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। एक युवती जब अपने घर के बाहर बैठी थी, तो कुछ मनचलों ने उससे छेड़छाड़ की और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।
-1763955180998.webp)
प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, एटा। कोतवाली देहात क्षेत्र में मानपुर कांशीराम कॉलोनी में 21 नवंबर को दोपहर दो बजे कुछ लोगों ने एक युवती के साथ छेड़छाड़ की और उसकी पिटाई कर दी व जान से मारने की धमकी भी दी।
कांशीराम कॉलोनी में एक युवती अपने घर के बाहर मौजूद थी, तभी प्रमोद उसके पास पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा और उसके साथ छेड़छाड़ भी कर दी। युवती ने जब विरोध किया तो उसकी पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी दी। मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।