बादशाह गैंग का सरगना दो साथियों समेत गिरफ्तार
जनपद के अलावा फीरोजाबाद कासगंज मैनपुरी हाथरस और आगरा में भी की वारदात वारदात के बाद देते थे बकरा और मुर्गे की बलि ...और पढ़ें

जासं, एटा: पूरे जोन में लूट और चोरी की तमाम वारदात को अंजाम देने वाले बादशाह गैंग के सरगना को दो साथियों समेत पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन्होंने 13 वारदात कबूली हैं, जिन्हें डेढ़ साल में अंजाम दिया गया। तीनों बदमाशों पर 32 मुकदमे दर्ज हैं। ये गैंग के सदस्य वारदात के बाद बकरा और मुर्गे की बलि देते थे।
सूचना मिलने के बाद देहात कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने जाबड़ा नहर के पास से गुजर रही एक मैक्स पिकअप को रोक लिया। इसमें तीन बदमाश मौजूद थे। उनके पास सरिया, हथौड़ा, रस्सी, डंडे आदि चीजें थीं। शक होने पर पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि यह बदमाश बादशाह उर्फ अफसर निवासी जाटऊ थाना नारखी फीरोजाबाद, नसीब निवासी जाटऊ तथा सल्लू उर्फ सलमान निवासी नगला नेवली थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस हैं। पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया और थाने लाकर जब पूछताछ की गई तो वर्ष 2020 से लेकर अब तक की 13 वारदात कबूलीं। बदमाशों ने कबूला कि उनके गैंग का सरगना बादशाह है। यह गिरोह खासतौर पर पशु चोरी, लूट व अन्य चोरी की वारदात को अंजाम देता था। कोतवाली देहात, मिरहची, बागवाला, रिजोर थाना क्षेत्रों में तमाम घटनाएं की हैं। पुलिस ने गहने व असलहा और नकदी बरामद की है। गिरोह द्वारा की गई वारदात
---------------------
थाना बागवाला के गांव सत्तारपुर में नकबजनी, ढकपुरा में नकबजनी, गांव परसोंन और नगला लोचन तथा जमलापुर से भैंस चोरी, बागवाला में सबमर्सिबल की दुकान से कैश चोरी, एटा शहर के गांधी मार्केट में एक घर से ज्वैलरी व कैश चोरी, मारहरा के त्रिलोकपुर में गहने चोरी, परचून की दुकान में चोरी, गांव यादगारपुर से राइफल की दो मैगजीन और कारतूस व 40 हजार रुपये की चोरी। पहले रेकी फिरअंजाम:
बादशाह गैंग पहले रेकी करता था फिर घटना को अंजाम देता था। छोटी घटना में सफल होने पर गांव जबापुर थाना घिरोर मैनपुरी में हस्सोप्यारी दरगाह पर मुर्गे की बलि व जलेसर के मऊ रोड स्थित पीर बाबा की मजार पर बकरे की बलि दी जाती थी। इस गिरोह के शौकीन, यूनिस, अनिल उर्फ अजय प्रताप, संदीप उर्फ भरोसे, विजय प्रकाश को पहले ही जेल भेजा जा चुका है, जबकि शहजाद उर्फ सुईया निवासी मैनपुरी व जीशान और अफसर खां निवासी हाथरस फरार हैं। आगरा के फतेहपुर सीकरी, थाना बरहन, अछनेरा में भी बदमाशों के खिलाफ चार वारदात दर्ज हैं। पकड़े गए बदमाश बादशाह पर 11, नसीब पर 11 और सल्लू पर 10 मुकदमे दर्ज हैं। यह गिरोह फीरोजाबाद, कासगंज, मैनपुरी, हाथरस, आगरा, एटा में वारदात करता था। --------------
बादशाह गैंग के तीन और बदमाश पकड़े गए हैं, यह सभी शातिर किस्म के अपराधी हैं। इनके कुछ साथी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। इस गिरोह के पांच बदमाश पहले ही जेल जा चुके हैं।
- उदयशंकर सिंह, एसएसपी एटा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।