भीम आर्मी से नाराज होकर बनाया था आपत्तिजनक वीडियो
आरोपित ने चार साल के बच्चे से कराया वीडियो शूट पुलिस को घटनास्थल पर मिली संविधान की किताब

जासं, एटा: संविधान की प्रतियां जलाने वाला वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करने वाले आरोपित ने पुलिस के समक्ष पर्दाफाश किया है कि वह भीम आर्मी के पदाधिकारियों से नाराज था, इसलिए उसने आपत्तिजनक वीडियो बनाया था। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने वह किताब भी बरामद कर ली।
नौ जून को इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक युवक संविधान की किताब जला रहा था। जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल भी कर रहा था। यह वीडियो जब पुलिस के संज्ञान में आया तो एसएसपी उदयशंकर सिंह ने जांच कराई और पुलिस की साइबर सेल ने आरोपित की पहचान सकीट थाना क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर निवासी चंद्रशेखर के रूप में की। पुलिस ने गुरुवार देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया था।
सकीट पुलिस और स्वाट टीम ने उससे पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि आंबेडकर जयंती के दिन वह अपने गांव में कार्यक्रम करना चाहता था और कुछ लोगों को साथ लेकर अनुमति भी पुलिस प्रशासन से मांगी जो उसे नहीं मिल पाई थी।
इस कार्यक्रम के लिए आरोपित ने भीम आर्मी के कुछ पदाधिकारियों से भी मदद मांगी, लेकिन कार्यकर्ताओं ने उसकी मदद नहीं की, जिससे वह नाराज हो गया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा भी हुआ। तभी से वह भीम आर्मी से नाराज चल रहा था। इसके बाद नौ जून को उसने गांव के पास स्थित एक खेत में चार साल के बच्चे के हाथ में मोबाइल देकर संविधान की किताब जलाते हुए वीडियो शूट कराया, जिसे फेसबुक पर अपलोड कर दिया। इसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया। एसएसपी ने बताया कि आरोपित को जेल भेज दिया गया है। उससे व्यापक पूछताछ की गई तथा उसके खिलाफ थाना सकीट में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। किताब नहीं जली:
वीडियो में जो संविधान की किताब जलती हुई प्रतीत हो रही है वह जली नहीं थी। कूड़े के ढेर में आरोपित ने आग लगा दी थी और नजदीक ही किताब को रख दिया। वीडियो शूट होने के बाद यह किताब आरोपित ने झाड़ियों में छिपा दी, जिसे पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बरामद कर लिया। ढोला गायक सरमन का बेटा है चंद्रशेखर: आरोपित चंद्रशेखर लोक कलाकार ढोला गायक सरमन का पुत्र है। सरमन ढोला गाकर लोगों का मनोरंजन करते थे और वे नर्तक भी थे। एटा जनपद और आसपास के इलाके में उन्हें खूब प्रसिद्धी मिली थी। सोशल मीडिया सेल सम्मानित:
एसएसपी उदयशंकर सिंह ने पुलिस विभाग के सोशल मीडिया सेल द्वारा वीडियो वायरल प्रकरण का पर्दाफाश करने के लिए टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। 24 घंटे के भीतर इस मामले का पर्दाफाश कर दिया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।