चकोरी खेती करने वाले किसानों की होगी गिनती
शासन ने उद्यान विभाग से मांगा ब्यौरा चकोरी कलेक्शन करने वाले सेंटरों की सूची भी मांगी

जासं, एटा: शासन ने उद्यान विभाग को जिले के अंदर चकोरी की खेती को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। जनपद में इसकी खेती करने वाले किसानों का ब्यौरा मांगा है। साथ ही चकोरी कलेक्शन करने वाले सेंटरों की सूची भी मांगी है। इसे लेकर विभागीय अधिकारियों ने कवायद शुरू कर दी है।
जिले में चकोरी की खेती काफी संख्या में किसान करते हैं। इसमें सबसे अधिक किसान अलीगंज और जैथरा क्षेत्र के लोग शामिल हैं। खेतों में चकोरी करने वाले ऐसे किसानो का शासन ने ब्यौरा मांगा है। साथ ही यह भी पूछा गया है कि जनपद में चकोरी कलेक्शन के कितने सेंटर हैं और उन पर कितनी मात्रा में चकोरी पहुंच रही है। इसके साथ ही जनपद में चकोरी का किस-किस तरह से प्रयोग किया जा रहा है। इस तरह का लेखाजोखा सरकार ने उद्यान विभाग से मांगा है। शासन का आदेश होने के बाद विभागीय अधिकारियों ने क्षेत्र में भ्रमण करते हुए चकोरी उत्पादन से जुड़ी जानकारियां जुटानी शुरू कर दी हैं। जिला उद्यान अधिकारी नलिन सुंदरम भट्ट ने कहा कि भविष्य में चकोरी की खेती को सरकार बढ़ावा देने का कदम उठा रही है। इसे लेकर इस उत्पादन से जुड़ी जानकारियां मांगी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।