Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Etah News: यूनीफार्म पर जैकेट पहनकर स्कूल पहुंचा, मैडम ने लगाई फटकार, थाने पहुंचा कक्षा चार का छात्र

    By Anil Kumar GuptaEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Thu, 10 Nov 2022 06:02 PM (IST)

    Etah News कक्षा चार के बच्चे को एक शिक्षका की फटकार इस कदर बुरी लगी कि वो शिकायत कराने के लिए थाने तक पहुंच गया। बच्चे के स्वजनों से बातचीत की गई तब मामले को शांत किया जा सका। छत्र की जैकेट को शिक्षिका ने लौटाया।

    Hero Image
    Etah News: मैडम की फटकार बुरी लगी तो थाने पहुंचा छात्र।

    एटा, जागरण टीम। यूनीफार्म के ऊपर जैकेट पहनकर स्कूल पहुंचे छात्र को मैडम ने फटकार लगा दी और उसकी जैकेट रख ली। इससे छात्र ने खुद को अपमानित महसूस किया और वह छुट्टी के बाद सीधा घर न जाकर थाने पहुंच गया। जहां उसने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। जिस पर कोतवाली देहात पुलिस स्कूल पहुंची और बच्चे की शिकायत पर शिक्षिका से बातचीत की। बाद में जानकारी पर पहुंचे स्वजन ने मामला शांत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कक्षा चार का छात्र पहनकर आया था जैकेट

    शहर के आगरा रोड स्थित सेंट मैरी विद्यालय में देवांश यादव कलास 4 में पढाई करता है। गुरूवार सुबह को उसे हल्का बुखार आ रहा था। उसे ठंड भी लग रही थी। छात्र यूनीफार्म के ऊपर जैकेट पहनकर स्कूल पहुंचा था। इसे देख विद्यालय की शिक्षिका ने उसे रोक लिया और डांट लगा दी। इतना ही नहीं शिक्षिका ने छात्र की जैकेट उतरवा कर विद्यालय में रखवा दी। साथियों के सामने इस तरह का व्यवहार देख छात्र काफी आहत हो गया और वह छुट्टी होते ही घर न पहुंचकर कोतवाली देहात पहुंचा। जहां छात्र ने मैडम की पुलिस से शिकायत की। जिस पर थाना पुलिस स्कूल पहुंच गई। जहां पुलिस ने शिक्षिका से बातचीत करते हुए मामले की जानकारी जुटाई।

    ये भी पढ़ें...

    Mughal Emperor अकबर को इतना प्रिय था घोड़ा कि मरने के बाद बनवाई कब्र और लगवाई मूर्ति, पढ़िए इसका इतिहास

    छात्र के पिता कोतवाली देहात पहुंचे

    उसी समय मामले की सूचना स्वजन को लग गई। जिसे लेकर छात्र के पिता मोहित कुमार कोतवाली देहात पहुंच गए। दोनों पक्षों में देर तक बातचीत हुई। इसके बाद स्वजन के समझाने पर आक्रोशित छात्र कार्रवाई न करने की बात मान गया। जिसके बाद पुलिस ने मामले को निपटा दिया। वहीं कोतवाली देहात प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि शिक्षिका और छात्र को समझाने के साथ ही उसकी स्कूल में रखी जैकेट दिलवा दी गई। इसके बाद छात्र अपने स्वजन के साथ घर चला गया। इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।