Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जय श्री राम' लिखने पर पहले लगाई पिटाई फिर फाड़ी कॉपी, हंगामे के बाद निजी स्कूल का शिक्षक शाकिर गिरफ्तार

    एटा के एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक ने छात्र द्वारा कॉपी पर जय श्री राम लिखने पर उसे पीटा। घटना से आक्रोशित हिंदूवादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। छात्र के पिता ने मामला दर्ज कराया है। विश्व हिंदू परिषद ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

    By Yogesh Kumar Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 27 Aug 2025 09:06 AM (IST)
    Hero Image
    एटा के स्कूल में छात्र की पिटाई के बाद पहुंची पुलिस आक्रोशित ग्रामीण तथा अभिभावकों को समझाते हुए। जागरण

    जागरण संवाददाता, एटा। देहात कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मरथरा स्थित प्राइवेट स्कूल में छात्र द्वारा कापी पर जय श्रीराम लिखे जाने को लेकर शिक्षक बौखला गया। पहले कॉपी फाड़ी और फिर छात्र की पिटाई की। मामले को लेकर अभिभावक तथा ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर आपत्ति जताई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी भी पहुंच गए। मामले को लेकर हरकत में आई पुलिस ने तत्काल आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार करते हुए छात्र के पिता की ओर से रिपोर्ट दर्ज की है।

    मरथरा स्थित प्राइवेट स्कूल के शिक्षक का कारनामा

    मामला कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम मरथरा एसीसी स्कूल का है। यहां अध्ययनरत छात्र ने अपनी कॉपी के पहले पेज पर जय श्री राम लिख रखा था। सोमवार को जब यह कापी विद्यालय के शिक्षक साकिर हुसैन पुत्र शब्बीर हुसैन निवासी मारहरा गेट एटा ने देखा तो आग बबूला हो गया। पहले तो छात्र की कॉपी को फाड़ दिया और फिर पिटाई की। विद्यालय की छुट्टी के बाद जब छात्र घर पहुंचा और उसने अपने अभिभावकों को पूरी घटना से अवगत कराया। पिटाई से छात्र को चोटें भी आई थी।

    हिंदू वादियों में आक्रोश, पुलिस ने किया गिरफ्तार, रिपोर्ट दर्ज

    आक्रोशित परिवार के लोग मंगलवार को गांव के अन्य लोगों के साथ स्कूल पहुंचे और छात्र के साथ शिक्षक द्वारा किए गए व्यवहार पर आपत्ति जताई। उधर मामले की जानकारी विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य हिंदूवादी संगठनों को हुई तो उनके कार्यकर्ता भी विद्यालय पहुंच गए। यहां विद्यालय प्रबंधक अवधेश कुमार को घटनाक्रम से अवगत कराया। उनके सामने अन्य बच्चों ने बताया कि 13 अगस्त को भी चार-पांच बच्चों ने अपनी कॉपी पर जय श्री राम लिख रखा था, तो उस समय भी शिक्षक ने कॉपी पर रेड मार्क लगा दिया था। सभी को चेतावनी दी कि भविष्य में कोई भी कॉपी पर जय श्री राम नहीं लिखेगा।

    बच्चों का है ये कहना

    बच्चों को कहना था कि वह स्कूल में काम करने से पहले पेज पर श्रद्धा के कारण जय श्री राम लिखते थे। शिक्षक की इस तरह की कारगुजारी के कारण पहले ही चेतावनी से डरे बच्चों ने काफी दिनों तक कॉपी पर कुछ नहीं लिखा, लेकिन सोमवार को फिर से जय श्री राम लिखा और यह घटनाक्रम घटित हो गया। विद्यालय में अभिभावक और ग्रामीण के हंगामे की जानकारी के बाद कोतवाली देहात पुलिस भी विद्यालय पहुंच गई।

    पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

    क्षेत्राधिकारी नगर अमित कुमार राय ने भी पहुंचकर तत्काल घटनाक्रम का संज्ञान लिया। वहां विद्यालय के प्रबंधक अवधेश कुमार, छात्र के पिता के अलावा अन्य बच्चों तथा स्टाफ के लोगों से बातचीत की। छात्र के पिता ने बताया कि शिक्षक शाकिर हिंदू देवी देवताओं का नाम लेने से उन्हें पहले भी मारता रहा है। 14 अगस्त को भी स्कूल प्रबंधन तंत्र को इस बात की जानकारी दी गई थी। प्रबंधक द्वारा शिक्षक को इस संबंध में चेतावनी भी दी गई थी, लेकिन उसने एक बार फिर इस तरह की घटना को अंजाम दे दिया।

    सीओ के निर्देश पर आरोपित शिक्षक शाकिर को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं मामले में पीड़ित के पिता ने कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज कराई है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि अभिभावक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है तथा शिक्षक को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

    विहिप ने की कठोर कार्रवाई की मांग

    मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री शिवांग गुप्ता ने कहा है शिक्षा के मंदिर विद्यालय में अध्यापक द्वारा हिंदू छात्र की कॉपी पर 'जय श्री राम' लिखे होने पर छात्र को बेरहमी से पीटा जाना घोर निंदनीय है।