दूसरे प्रेमी के साथ भागी प्रेमिका, पहले ने उठाया खौफनाक कदम; परिजनों में मचा हाहाकार
एटा में एक महिला के दूसरे प्रेमी के साथ चले जाने से आहत होकर पहले प्रेमी ने आत्महत्या कर ली। नेत्रपाल नामक यह व्यक्ति चार साल से महिला के साथ लिव-इन में था। महिला के राजेश के साथ चले जाने के बाद उसने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, एटा। पहले प्रेमी के साथ रह रही महिला दूसरे के साथ चली गई। इस पर प्रेमी अवसाद में आ गया और उसने घर पर ही फंदा लगाकर जान दे दी। यह महिला चार वर्ष से उसके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। पुलिस ने हाल ही में उसे बरामद किया था और इसके बाद फिर से वह दूसरे प्रेमी के साथ चली गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव बदरिया निवासी 36 वर्षीय नेत्रपाल उर्फ भूरे के साथ थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र की एक तलाकशुदा महिला चार वर्ष से उसके घर में रह रही थी। छह माह पूर्व महिला के संबंध गांव के ही रहने वाले राजेश से हो गए। 28 मई 2025 को महिला राजेश के साथ चली गई। इस मामले की लिखित शिकायत कोतवाली देहात पुलिस से नेत्रपाल ने की थी। इसके बाद पुलिस ने महिला से संपर्क कर उसे बयान देने के लिए बुलाया।
यह महिला अकेली पुलिस के पास पहुंची और उसने यह बयान दे दिए कि वह राजेश के साथ ही रहना चाहती है। बालिग होने के कारण पुलिस उसे रोक नहीं सकी। इसके बाद यह महिला फिर से उसी दिन राजेश के साथ चली गई। यह स्थिति देख नेत्रपाल अवसाद में आ गया और उसने बुधवार सुबह छह बजे अपने घर में फंदा लगा लिया और जान दे दी। जब परिवार के लोगों ने देखा कि नेत्रपाल कमरे से नहीं निकला है तो वे उसे जगाने के लिए कमरे में गए, वहां उसका शव फंदे पर लटका पाया गया। उसने साड़ी से छत के कुंदे में फंदा लगाया था। स्थिति देख घर में हा-हाकार मच गया।
स्वजन ने बताया कि नेत्रपाल की शादी नहीं हुए थी, जो महिला उसके साथ रह रही थी उससे भी उसने शादी नहीं की थी। यह महिला हाथरस जिले के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव भटीकरा की रहने वाली है। मृतक के भाई राजपाल ने बताया कि उनके भाई ने महिला के चले जाने के बाद एसएसपी को भी प्रार्थना पत्र दिया था। नेत्रपाल की मौत की सूचना पर कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंच गई। फील्ड और फोरेंसिक यूनिट ने साक्ष्य जुटाए, जबकि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। घटना की तहरीर राजपाल ने महिला और उसके दूसरे प्रेमी राजेश के विरुद्ध पुलिस को दी है। देहात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह का कहना है कि मामले की तहरीर मिली है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल छानबीन की जा रही है।
भाई का आरोप, ब्लैकमेल कर रही थी महिला
मृतक के भाई ने बताया कि महिला उसके भाई के हिस्से की जमीन अपने नाम कराना चाहती थी। वह मानसिक उत्पीड़न करने के साथ ही उसके हिस्से की जमीन अपने नाम कराना चाहती थी। इस साजिश में राजेश भी शामिल था। महिला ने कह दिया था कि अगर जमीन नाम नहीं करोगे तो उसके साथ नहीं रहेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।