लूट के आरोपी से गिफ्ट लेना SOG प्रभारी को पड़ा महंगा, SSP श्याम नारायण सिंह की कार्रवाई से मचा हड़कंप
एटा में एसओजी प्रभारी को लूट के आरोपी से उपहार लेना भारी पड़ा। एसएसपी ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया और मामले की जांच सीओ सकीट को सौंप दी। दंगल में हुए इस घटनाक्रम के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है क्योंकि अन्य पुलिसकर्मियों के भी उपहार लेते हुए तस्वीरें सामने आई हैं। यह घटना पुलिस-अपराधी गठजोड़ की ओर इशारा करती है।

जागरण संवाददाता, एटा। लूट के आरोपित से गिफ्ट लेना एसओजी प्रभारी को भारी पड़ गया। एसएसपी ने पुलिस-अपराधी गठजोड़ पर प्रहार करते हुए प्रभारी को लाइनहाजिर कर दिया। पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी सकीट को सौंपी है। एसएसपी की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। दंगल में गिफ्ट ले चुके अन्य पुलिस कर्मियों के दिल की धड़कनें भी बढ़ गई हैं।
कस्बा जैथरा के गांधी सार्वजनिक इंटर कॉलेज के मैदान में बुधवार को वीर बजरंगबली धाकड़ दंगल का आयोजन हुआ था। आयोजन में आस-पास जिले के पहलवानों ने भाग लिया था और अपने कुश्ती के दांवपेच दिखाए थे।
एसएसपी ने मामले की सीओ सकीट को सौंपी जांच
इसी कार्यक्रम में आमंत्रण पर पुलिस के एसओजी (स्पेशल आपरेशन ग्रुप) के प्रभारी विनोद कुमार भी अपनी टीम के साथ पहुंचे थे। अखाड़ा में उनका माल्यार्पण कर स्वागत हुआ। यहीं पर लूट के आरोपित राकेश कालिया ने एसओजी प्रभारी को चांदी से बनी बछड़ा को दूध पिलाती गाय उपहार स्वरूप भेंट कर दी। जिसके बाद यह फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया।
संगीन धाराओं में दर्ज हैं मुकदमे
पुलिस के मुताबिक राकेश कालिया पर दूसरे जिलों में संगीन धाराओं के कई मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें लूट, छिनैती जैसे मामले भी हैं। एक्स पर पुलिस-अपराधी गठजोड़ रूप में यह फोटो वायरल होने के बाद महकमे में खलबली मच गई। एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए एसओजी प्रभारी विनोद कुमार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। एसएसपी ने संपूर्ण प्रकरण की जांच सीओ सकीट कृतिका सिंह को सौंपी है। एसएसपी के सख्त रुख देखने के बाद दंगल में पहुंचे अन्य पुलिसकर्मियों की धड़कनें बढ़ गईं हैं।
जांच की निष्पक्षता बनाए रखने को दूसरे सर्किल को सौंपी जांच
एसएसपी ने जांच की शुचिता एवं निष्पक्षता बनाए रखने के लिए दूसरे सर्किल के सीओ को जांच सौंपी है। दरअसल दंगल में उद्घाटनकर्ता के रूप में सीओ अलीगंज नीतीश गर्ग एवं एसओ जैथरा रितेश ठाकुर आमंत्रित थे, परन्तु वह किसी कारण से आयोजन में नहीं पहुंचे थे। इसी को देखते हुए एसएसपी सीओ सकीट को जांच सौंपने का निर्णय लिया।
जैथरा के दरोगा और सिपाहियों के भी फोटो आए सामने
पहलवानों के दंगल के बाद पुलिस का दंगल का सामने आ गया है। एसओजी प्रभारी का टीम के साथ गिफ्ट लेते फोटो वायरल होने के बाद अब जैथरा पुलिस के दरोगा और सिपाहियों के फोटो सामने आए हैं। इन फोटो में दरोगा-सिपाही पटका पहने व गिफ्ट लेते नजर आ रहे हैं। जबकि इन दरोगा-सिपाहियों को दंगल में सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किया गया था। अपराधी की तरफ से बंटने वाले गिफ्ट को खूब बटोरते नजर आए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।